Discover गूगल का नया Featur हैं, Discover में रूचि के हिसाब से गूगल आर्टिकल दिखाता है, डिस्कवर में जिसकी वेबसाइट आ जाती है उस वेबसाइट पर लाखो में Traffic आता हैं, डिस्कवर का ऑप्शन गूगल के होम पेज पर दीखता हैं,
Discover में आप अपनी वेबसाइट को पंहुचा देते हैं तो आपकी वेबसाइट पर पहले दिन से ही लाखो का ट्रैफिक आना शुरू हो जायगा, तथा Discover में आर्टिकल लेकर adsense लगाकर आप लाखो की कमाई भी कर सकते हैं,
लेकिन सबसे महत्ब्पूर्ण बात आती हैं की गूगल Discover में अपनी वेबसाइट को कैसे लेकर जाए, दोस्तों मैंने बहुत सी Website के साथ काम किया हैं, मेरी एक वेबसाइट पर Discover Enable भी हुआ है तो इस लेख में यही जानकारी दी है कैसे आप अपनी वेबसाइट को Discover में ले जा सकते हैं और मेरी वेबसाइट का Discover Enable कैसे हुआ और कितने दिन में हुआ यह सब जानकरी देने वाला हूँ,
Website Mobile Friendly होनी चाहिए
गूगल Discover Option मोबाइल यूजर के लिए हैं, इसलिए वेबसाइट को मोबाइल Friendly बनाए, गूगल मोबाइल Friendly वेबसाइट को ही Discover में दिखाता हैं, अगर आप अपनी वेबसाइट को डिस्कवर में दिखाना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट को चेक करें मोबाइल Friendly है या नहीं कई Tool है जिनसे Friendly वेबसाइट के बारे में पता चलता हैं,
आप अपनी वेबसाइट को ऐसे थीम से Design करें जो मोबाइल पर सही से Load हो और सही से चले, तथा ऐसे प्लगइन को इंसटाल करे जो वेबसाइट की स्पीड तेज करे जिस वेबसाइट की स्पीड सही होती हैं वेबसाइट का डिज़ाइन सिंपल होता है और वेबसाइट का Look आसान होता है उस वेबसाइट पर Discover से Traffic आता हैं,
Website का Article Quality का होना चाहिए
गूगल उन आर्टिकल को सबसे पहले Discover में दिखाता हैं जो आर्टिकल हाई क्वालटी के होते हैं, जिसमे इनफार्मेशन सही होती हैं ऐसा आर्टिकल लिखे जो पाठक को लाभ दे तथा आर्टिकल में सही से पूरी जानकारी दे उसे ऐसी जानकारी दे जिसको पढ़ने के बाद पाठक को दूसरे वेबसाइट पर जाने की आवयश्कता न हो, आर्टिकल छोटा साफ़ हिंदी में लिखे या इंग्लिश में लिखे, लेख सिंपल शब्दों में होना चाहिए पढ़ने वाला समझ सके,
Article का Title आकर्षक होना चाहिए
Discover में आर्टिकल का टाइटल सबसे पहले दिखाई देता है, टाइटल को देख कर ही यूजर आर्टिकल पर क्लिक करता है और आर्टिकल को पढता हैं, आप आर्टिकल लिखने के बाद सही से सोच समझ कर छोटा आकर्षक टाइटल बनाए, टाइटल आकर्षक होना चाहिए,
लेकिन कुछ लोग आर्टिकल को क्लिकबेट बनाते है कुछ ऐसे शब्द लिखते है जो सही न हो लेकिन क्लिक करवाने के लिए लिखते है ऐसा आप न करें, टाइटल आकर्षक का मतलब है आपका टाइटल ऐसा होना चाहिए की देखने पर पता चले आर्टिकल किस बारे में हैं,
Article में Images का उपयोग
जो आर्टिकल को आप लिखे उन आर्टिकल में सही से इमेज को लगाए, इमेज का साइज 1200PX रखे इमेज को अच्छे से बनाए इमेज में दिखना चाहिए जो आपने लिखा है इमेज को थंबनेल की तरह बनाए इमेज इस तरह का होना चाहिए की देखने पर पढ़ने के लिए क्लिक करें,
Website Indexing
अपनी वेबसाइट पर Indexing को सही करके रखे, Indexing Fast होनी चाहिए, Indexing सही करने के लिए आप इंडेक्सिंग वाले प्लगइन को इंसटाल कर लें गूगल न्यूज़ का अप्रूवल ले, गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट को जोड़े, तथा वेबसाइट का Sitampe सबमिट करें,
Website की Mobile पर गति
Discover में जाने के लिए आप अपनी वेबसाइट का गति का ध्यान रखे आपकी वेबसाइट मोबाइल में Speed से ओपन होनी चाहिए यदि वेबसाइट Speed से ओपन नहीं होगी तब यूजर आपके Link पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करेंगे और वेबसाइट गतिशील न होने पर यूजर वापस चला जायगा, इस तरह से आपकी वेबसाइट का Traffic कम हो सकता हैं, इसलिए Website पर ऐसे theme का उपयोग करें जो फ़ास्ट ओपन हो, और आर्टिकल में इमेज को Compress करके लगाए इससे Speed तेज होगी,
Article के लिए सही Topic चुनें
अगर आपको अपनी वेबसाइट पर Discover से ट्रैफिक लाना हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर सही कीवर्ड पर आर्टिकल को लिखे जैसे Trending टॉपिक को चुने, और आप अपनी वेबसाइट पर उस टॉपिक पर लेख लिखे जिससे यूजर का फायदा हो, जो मोबाइल गाढ़ी आने वाली है उन टॉपिक पर लेख लिखे,
Website का Social Media पर Promotion
जिस वेबसाइट पर Discover से आप Traffic लाना चाहते है आप उस वेबसाइट को सोशल मीडिया पर शेयर करें, इंस्टाग्राम पर शेयर करें, यूट्यूब पर शेयर करें वीडियो से Promote करें अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा तब आपका आर्टिकल डिस्कवर में जायगा और वेबसाइट पर Traffic आएगा,
मेरी वेबसाइट का Discover Enable कैसे हुआ
दोस्तों मेरी वेबसाइट पर एक बार Discover Enable हो चूका है लेकिन मैंने उस वेबसाइट को बेच दिया है अब में उस साइट पर काम नहीं करता हूँ, लेकिन मेरी वेबसाइट पर डिस्कवर इनेबल जब हाउ मैंने वेबसाइट पर वेब स्टोरीज बनाई थी, और उनको Index करवाया था इस लिए मेरी वेबसाइट पर Discover इनेबल हुआ था
Discover Enable होने में कितना समय लगा
मेरी वेबसाइट पर दो महीने के बाद डिस्कवर इनेबल हुआ था लेकिन आप सही से रोज काम करेंगे तो जल्दी इनेबल हो जायगा मैंने दो महीने में सिर्फ दो ही वेब स्टोरीज डाली थी,
निष्कर्ष
आप Discover में अपनी वेबसाइट को लेकर जाना चाहते है तो सबसे पहले आप उन वेबसाइट को गूगल में जाकर देखे जो Discover में हैं, उन वेबसाइट में यह देखे, उन वेबसाइट पर किस Topic पर लेख लिखा है लेख कैसे लिखा है इमेज कैसे बनाया हैं, उसके अनुसार आप भी काम करने की कोशिश करे, इस लेख में जो जानकारी Discover से जुड़ी मेरे पास थी उस को मैंने इस लेख में लिख दिया हैं अब आप कुछ ब्लॉग्गिंग से जुड़ा पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैंने Blogger पर एक साल काम किया है और वर्डप्रेस पर भी किया हैं
यदि कोई ब्लॉगर का सवाल हैं आप पूछ सकते हैं,
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।