Website Developer वह व्यक्ति होता है जो वेबसाइट को बनाता है वेबसाइट का design करता हैं, आज हर कारोवार ऑनलाइन आने की चाहत रखते हैं और ऑनलाइन आने के लिए अपने लिए वेबसाइट बनवा रहे हैं , और इसी बजह से Website Developer की डिमांड भी बढ़ती जा रही हैं,
School, College, कबाड़ी वाले, दुकानवाले रियल स्टेट का बिज़नेस करने वाले सभी लोग अपनी वेबसाइट को बनवा रहे हैं, इसी समय Website Developer का काम सीख कर पैसा कमाने का अच्छा मौका हैं,
यदि आप Website Developer हैं या आप Website Developer बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तब इस लेख को अंत तक पढ़िए यहाँ में अपने अनुभब से सम्पूर्ण जानकारी दूंगा कैसे आप Website Developer बनकर पैसे कमा सकते हैं ,
Website Developer कौन होता हैं ?
सबसे पहले आप जानिए Website Developer कौन होता हैं, जो वेबसाइट को बनाता हैं, और जो वेबसाइट को डिज़ाइन करता हैं, उन लोगो को Website Developer कहा जाता है लेकिन Website Developer अलग अलग प्रकार के होते हैं क्यूंकि वेबसाइट अनेक प्रकार की होती हैं, जैसे Blog वेबसाइट, ecommorce वेबसाइट, शॉपिंग वेबसाइट, MLM वेबसाइट, पैसे कमाने वाली वेबसाइट, अनेको प्रकार की वेबसाइट होती हैं, लेकिन एक वेबसाइट इन सभी में से किसी भी एक वेबसाइट को बनाना जनता है तो उसे हम Website Developer कह सकते हैं,
Website Developer कैसे बने ?
Website Developer बनने के लिए आप कोर्स कर सकते हैं जो 12th के बाद होते हैं, कुछ कोर्स 4 साल के होते है तो कुछ 3 या 2 साल के होते हैं, आप कोई भी DCA, BCA कोर्स करके Website Developer बन सकते हैं आज के समय में Website Developer बनने के लिए कोई कोर्स करने की भी जरूरत नहीं आप फ्री में यूट्यूब से सीख कर Website Developer बन सकते हैं, आप कम समय में Website Developer बनना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन Udemy प्लेटफार्म से कोर्स कर सकते हैं यहाँ इसका में प्रमोशन नहीं कर रहा हैं आपको बता रहा हूँ, Website Developer बनने के लिए Html, css, jvscript , etc भाषा का ज्ञान होना बहुत जरुरी हैं, आप यह सब भाषा यूट्यूब से सीख सकते हैं,
Website Developer Bankar Paise Kaise Kamaye
यदि आप Website Developer बन जाते हैं या आप Website Developer हैं तो आप दूसरे लोगो के लिए वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं, आइये इसकी जानकारी को विस्तार से समझते हैं,
आपको वेबसाइट बनाना आती हैं तो आप अपनी स्किल्स को सोशल मीडिया पर शेयर करे आप सबसे पहले अपने नाम का इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाये और अपने उस अकाउंट पर कुछ सैंपल डाले और अपने नंबर को दे और लिखे वेबसाइट बनवाने के लिए सम्पर्क करे,
दूसरा काम आप फेसबुक पर Website Developer के लिए अकाउंट बनाकर ग्रुप को क्रिएट करे और अपने ग्रुप में बिज़नेस करने वाले लोगो को जोड़े और आप उनेह ग्रुप में बताये आप एक Website Developer हैं आप उनके लिए वेबसाइट बना सकते हैं,
और उनेह वेबसाइट बनाने के फायदे समझाय, और आप उन लोगो को वेबसाइट बनाकर दे और पैसे कमाए,
Website Developer बनाकर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यह भी है आप कंपनी में जॉब करें, कंपनी में Website Developer को 20 से 30 हजार रुपए महीना सैलरी मिलती हैं, यदि आपने ऑनलाइन फ्री में वेबसाइट बनाना सीखा हैं तो आप ऑनलाइन क्लाइंट लेकर फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं,
Website Developer कितने पैसे एक वेबसाइट से कमा सकता हैं
एक वेबसाइट को बनाकर आप कितने पैसे कमा सकते है यह आपके क्लाइंट पर निर्भर करता है, लेकिन एक वेबसाइट को बनाकर आप 2000 रूपए तक कमा सकते हैं महीने के 10 वेबसाइट बनाकर आप महीने के 20 हजार कमा सकते हैं,
निष्कर्ष
इस लेख को मैंने अपनी जानकारी के अनुसार लिखा हैं, आपको ऑनलाइन पैसे कमाने हैं तो Website Developer बनकर आप रियल में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है इस वेबसाइट पर में ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीके बताने वाला हु आप जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर आते रहें लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।