नए ब्लॉगर वेबसाइट बनाने के बाद सबसे पहले एडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते है, लेकिन शुरू में अद्सेंसे मिलना बहुत मुश्किल हो जाता हैं, लेकिन आपको पता चल जाए अद्सेंसे अप्रूवल लेने के लिए क्या क्या Requirements होती हैं, तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं, इस लेख में अद्सेंसे अप्रूवल लेने के लिए क्या क्या करना होगा यह जानकरी तथा आप कैसे अपनी वेबसाइट पर अद्सेंसे का अप्रूवल ले सकते हैं यह जानकारी आपको इस लेख में मिल जायगी। तो समय न लेते हुए लेख पढ़ना शुरू कीजिए।
Website पर Adsense का Approvel लेने के लिए क्या करना होगा ?
Adsense का अप्रूवल लेने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर आर्गेनिक गूगल से ट्रैफिक लाना होगा, तथा वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करना होगा, तथा वेबसाइट पर Trems and Conditions का पेज Contact Us का पेज, Disclaimer Page, about us का पेज और Privacy Policy का पेज बनाकर लगाना होगा तब आपको वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा,
नई वेबसाइट पर Adsense का Approvel लेने के लिए adsense की Requirements जानने के लिए आपको इस लेख को आगे पढ़ना होगा,
Adsense Approval Requirements
Adsense अप्रूवल लेने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर क्या करना होगा, चलिए इसके बारे में विस्तार से एक – एक Step करके पढ़ते हैं।
Website पर 30 Article Publish करें
Adsense Approval लेने के लिए वेबसाइट पर कम से कम 30 Article लिखकर पब्लिश कर दें, आर्टिकल को 1000 से अधिक शब्दों में लिखें, आर्टिकल research करके अच्छे से लिखें, आर्टिकल SEO friendly होने चाहिए। और सभी Article एक ही कैटेगरी के होने चाहिए। आर्टिकल के अंदर इमेज लगा हुआ होना चाहिए,
Website पर Page Create करके लगाए
Adsense में अप्रूवल के लिए सबमिट करने से पहले वेबसाइट पर Contact us का page, About us का पेज, Privacy Policy का Page, डिस्क्लेमर का पेज जरूर बनाकर लगा दें, यह सभी पेज आप फ्री में टूल वेबसाइट से बना सकते हैं, पेज नेविगेशन में और फुटर बार में लगे होने चाहिए।
Website को Index करें
यदि आप वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर देंगे लेकिन आर्टिकल गूगल में इंडेक्स नहीं होंगे तो आपका कोई फायदा नहीं होगा, क्यूंकि आपके आर्टिकल गूगल में सर्च में नहीं आयंगे, आर्टिकल को सर्च में लाने के लिए इंडेक्स करवाना जरुरी हैं, आर्टिकल को इंडेक्स करने के लिए आप गूगल सर्च कंसोल में अकाउंट बनाये और अपनी वेबसाइट का Sitemap सबमिट करें, sitemape बनाने के बाद आपकी वेबसाइट गूगल में इंडेक्स हो जायगी,
Website को Google में 60 दिन Old होने दें
जब वेबसाइट गूगल में इंडेक्स हो जायगी उसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट के दिन को काउंट करेगा, आपकी ब्लॉग वेबसाइट हैं, वेबसाइट पर अपने आर्टिकल लिख दिए हैं और पब्लिश कर दिए है तो आप अपनी वेबसाइट को तुरंत अप्रूवल के लिए न भेजे, वेबसाइट पर रेगुलर 60 दिन तक एक आर्टिकल पब्लिश करें, पब्लिश करने के बाद आप इंडेक्स करें और गूगल में वेबसाइट को रैंक होने दें,
डोमेन गूगल में 60 दिन पुराना हो जाए और वेबसाइट पर 30 से अधिक आर्टिकल पब्लिश हो जाए और इंडेक्स हो जाए इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को Google में Adsense Approvel के लिए भेजें,
अंतिम शब्द
इस लेख में दी गई जानकारी के अनुसार आप वेबसाइट पर काम करेंगे तो आपको आपकी वेबसाइट पर जरूर अद्सेंसे का अप्रूवल मिल जायगा, उम्मीद है लेख पसंद आया होगा,
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।