Shauchalay Yojana List Check Kaise Kare

Shauchalay Yojana List Check Kaise Kare: शौचालय योजना के तहत जो लाभार्थी आवेदन करता है, आवेदन करने के ठीक एक से दो महीने बाद शौचालय लिस्ट में नाम शामिल होता है, जिसका नाम शौचालय लिस्ट में शामिल हो जाता है उसे शौचालय बनाने के लिए पैसे मिलते हैं,

अगर आपने आवेदन कर दिया था और एक से दो महीने का समय हो चूका है तो आप अब अपना नाम लिस्ट में चेक कर अगर आपका लिस्ट में नाम होगा तो अवश्य आपको लाभ मिलेगा, शौचालय योजना की लिस्ट में नाम कैसे देखे इसकी जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने के लिए मिलेगी,

PM Sauchalay Yojana – Overview

योजना का नाम Shauchalay Yojana
आर्टिकल का नाम Shauchalay Yojana List Check Kaise Kare
आवेदन तरीख 2026
लाभार्थी भारतीय
योजना से लाभ 12000 शौचालय बनाने के लिए

Shauchalay Yojana List Check Kaise Kare

शौचालय योजना की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आप गूगल पर सर्च करके स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट को ओपन करे और MIS सेक्शन में जाकर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है और अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है ओर अपने ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत का नाम आपको सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपके गांव की सूचि आपके सामने प्रस्तुत होगी आप उस सूचि में अपना नाम देख सकते हैं,

शौचालय योजना की लिस्ट चेक करने का तरीका

शौचालय योजना की लिस्ट देखने की जानकारी आप यहाँ एक एक स्टेप करके पढ़िए और फोटो को देखिए,

  • पहले आपको गूगल को ओपन करना है और सर्च करना है swachh bharat mission gov in और Enter कर देना हैं,
  • और swachh bharat mission gov in की वेबसाइट को ओपन कर लेना है वेबसाइट पर आने के बाद आपको Know your Swachh Bharat data (MIS) पर क्लिक करना हैं,

  • अगला पेज ओपन होने के बाद आपको Entry Status of new Households in SBM Phase2 ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,

  • Entry Status of new Households in SBM Phase2 पर क्लिक करने के बाद अगला पेज लोड होगा आपको इसे ओपन करने के बाद State Name देखने के लिए मिलेंगे आपको यहाँ पर अपने राज्य पर के नाम पर क्लिक करना हैं,

  • अपने राज्य के नाम पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आपको अपने District के नाम दिखाई देंगे आपके राज्य में जितने जिले है सभी के नाम लिखे हुए दिखेंगे आपको यहाँ पर अपने उस जिले के नाम पर क्लिक करना है जिस जिले की आप सूचि देखना चाहते है या जिस जिले में आप रहते हैं,

  • जिले के नाम को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने Block के नाम को सेलेक्ट करना हैं यहाँ पर आपको आपके सभी ब्लॉक की लिस्ट मिलेगी आपका जो ब्लॉक है आप उस ब्लॉक पर क्लिक करे,

  • ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है आपको पूरी लिस्ट देखने के लिए मिल जाएगी आपको अपने पंचायत के नाम पर क्लिक कर देना हैं,

लेकिन पंचायत के नाम को पढ़ने के बाद आपको जब आपका पंचायत का नाम पढ़ने के लिए मिल जाए, आप फिर अपने नाम के आगे जो नंबर दिखाई दे रहे है इस नंबर पर आपको क्लिक करना है ना की पंचायत के नाम पर नंबर पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, अगले पेज पर आने के बाद आपको आपके गांव को Select करके done कर देना है अब आपके सामने आपके गांव से जितने लोगो ने शौचालय योजना में आवेदन क्या है, सभी के नाम लिस्ट में दिखाई देंगे इस List में आप अपना नाम भी देख सकते है अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आपको इस योजना का जल्द लाभ मिलेगा,

शौचालय योजना की लिस्ट में नाम आने के बाद पहले 5000 रूपए खाते में प्राप्त होते है और उसके बाद दूसरी बार में 7000 रूपए मिलते हैं,

अंतिम शब्द

इस Article में दिए गए स्टेप को पढ़कर आप लिस्ट को चेक करेंगे, तो आपको आपकी लिस्ट देखने में कोई समस्या नहीं होगी, इस लेख को पढ़ने के बाद अगर और कोई सवाल आपको पूछना है तो आप कमेंट कर सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

FAQ – Frequently Asked Questions

शौचालय योजना की वेबसाइट कौन सी है?

शौचालय योजना की वेबसाइट का नाम https://swachhbharatmission.gov.in/  यह हैं,

शौचालय योजना में कितनी राशि मिलती हैं?

शौचालय योजना में पास होने के बाद नाम लिस्ट में आ जाता है तो 12000 की राशि मिलती हैं,

शौचालय योजना का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

यदि आवेदन करने के बाद आपको शौचालय योजना का पैसा नहीं मिला है तो आप पहले लिस्ट में नाम चेक करे अगर लिस्ट में नाम है तो आप अपने अकॉउंट को चेक करे आपको अवश्य पैसे मिल जाएंगे,

शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर बैंक अकाउंट की पासबुक और मोबाइल नंबर आपके सभी दस्तावेज से लिंक होना चाहिए,

Leave a Comment