2025 में Ration Card Ki KYC Online Kaise Karen? पूरी प्रक्रिया Step by Step

Ration Card ki Kyc online kaise kare : 2025 में भारत सरकार ने सभी राशन कार्ड उपयोगकर्ताओं की केवाईसी करना महत्वपूर्ण कर दिया है, बहुत सारे लोग अपनी ई केवाईसी करवा चुके हैं तथा जिन लोगों ने अपनी केवाईसी नहीं करवाई है उनके नाम राशन कार्ड लिस्ट से कट रहे हैं यदि आप अपना राशन कार्ड में नाम रखना चाहते हैं,

तो आप अपनी केवाईसी अवश्य करें, केवाईसी करने के लिए पहले आपको राशन डीलर के पास जाने की आवश्यकता होती थी तथा बायोमेट्रिक के माध्यम से आपकी केवाईसी की जाती थी, लेकिन अब भारत सरकार ने मोबाइल से केवाईसी करने की सुविधा को लागू कर दिया है, आप अपनी केवाईसी खुद मोबाइल के माध्यम से सिर्फ 2 मिनट में कर सकते हैं कैसे करना है चलिए बताते हैं। 

मोबाइल से राशन कार्ड की केवाईसी करने के लिए आपको दो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, यह एप्लीकेशन सरकारी है कौन से एप्लीकेशन है, कैसे डाउनलोड करना है उसके बाद एप्लीकेशन का इस्तेमाल किस तरह से करना है, यह सभी जानकारी विस्तृत पूर्वक यहां लेख में बताई है, आप इस लेख को अंत तक पढ़िए और ई केवाईसी करना सीखिए।

Ration Card ki Kyc online kaise karen – Overview

विषय Ration Card ki Kyc online kaise karen
राशन कार्ड एप्लीकेशन का नाम क्या हैं Mera Ration App
राशन कार्ड की वेबसाइट का नाम क्या है https://fcs.up.gov.in
राशन कार्ड Kyc अंतिम तिथि Kyc का तरीख 30 जून रखी गई थी
Article Last Update 03/07/2025

Ration Card ki Kyc online kaise karen राशन कार्ड की EKYC खुद से कैसे करें मोबाइल से

Ration Card की केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए आपको मोबाइल में दो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है तथा मोबाइल की एप्लीकेशन से ही आपको केवाईसी करना है, केवाईसी करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए और जिस व्यक्ति के नाम की आप केवाईसी कर रहे हैं वह व्यक्ति आपके पास होना चाहिए, यदि आप यह सभी चरण को पूरा करते हैं, तब आगे एक-एक स्टेप करके ई केवाईसी करना सीखिए।

KYC करने के लिए सबसे पहले आप Mera EKYC एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से सर्च करके डाउनलोड कर लीजिए,

kyc करने के लिए आपको दूसरे एप्लीकेशन को भी डाउनलोड करना पढ़ेगा इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसका नाम Aadhaar Face Rd है,

दोनों एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको पहले वाले एप्लीकेशन को ओपन करना हैं,

पहले वाले एप्लीकेशन को आप ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको इस तरह से तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहले आप while using the app के विकल्प पर क्लिक करें,

इसके बाद आपको अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना है आप जिस State में रहते है या जिस स्टेट का आपका राशन कार्ड बना हुआ है उस राशन कार्ड के अनुसार आप अपने राज्य को चुने,

राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको Verify Location के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

अगले चरण में आपको Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं

आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा इसे दर्ज कर देना हैं,

otp से दर्ज करने के बाद आपको आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण दिखाई देगा यहाँ पर आपको Face EKYC के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,

इसके बाद आपको यहाँ पर तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको पहले वाले While Using The App पर क्लिक करना हैं,

अब अगले पेज पर आने के बाद आपको पहले खाली बॉक्स को टिक करना है इसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,

अब आपको अपने फोटो को लेना है और जब तक हरी लाइन पूरी न हो जाए फोटो को फ़ोन में अपने चेहरे को Face दिखाते रहना हैं, जब आपका Face यह एप्लीकेशन मैच कर लेगा इसके बाद आपकी KYC सफलतापूर्वक हो जाएगी,

EKYC पूरी हो जाने के बाद आपको इस तरह का सन्देश देखने को मिलेगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको EKYC Registered Successfully लिखा मिलेगा अब आपको ok पर क्लिक कर देना हैं, अब इसी तरह से आप किसी की भी kyc कर सकते हैं,

Ration Card की KYC करने के लिए कौन कौन से एप्प डाउनलोड करने होंगे?

Ration Card की केवाईसी आप खुद करना चाहते हैं तब मोबाइल में आपको दो एप्लीकेशन डाउनलोड करने पड़ेंगे, एक Mera eKYC App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा तथा दूसरे Aadhaar Face RD इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, यह दोनों एप्लीकेशन मुफ्त में प्ले स्टोर से आसानी से एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

Ration Card की केवाईसी करना सभी राशन कार्ड कर्ताओं के लिए जरूरी हो गया है सभी लोग अपनी राशन कार्ड की केवाईसी करवा रहे हैं जिन लोगों ने Ration Card की केवाईसी नहीं करवाई है उन लोगों के नाम राशन कार्ड की लिस्ट से हटा दिए जाएंगे, यदि आप अपना Ration Card की लिस्ट से नाम हटाना नहीं चाहते हैं, तब अपनी केवाईसी अवश्य करें केवाईसी करने के लिए अब आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है खुद से मोबाइल से राशन कार्ड की केवाईसी कर सकते हैं हमने इस आर्टिकल में Ration Card ki Kyc online kaise karen यह पूरी जानकारी देने की कोशिश की है यदि कोई समस्या आती है या कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQ – Ration Card ki Kyc online kaise karen

राशन कार्ड की केवाईसी से संबंधित यहां पर कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब लिखे हैं, आप इन्हें अवश्य पड़े।

प्रश्न 1 – राशन कार्ड KYC करने वाले App का नाम क्या हैं?

उत्तर : राशन कार्ड की kyc करने के लिए दो एप्प की जरूरत होगी एक एप्प का नाम Mera eKYC App है, दूसरे एप्प का नाम Aadhaar Face RD है,

प्रश्न 2 – KYC सरकार क्यों करा रही हैं?

उत्तर : भारत में बहुत सारे परिवार ऐसे हैं जिनके Ration Card में साथ या आठ परिवार के सदस्यों के नाम जुड़े हुए हैं लेकिन उसमें से बहुत सारे लोगों की मौत हो चुकी है, फिर भी उनके नाम पर परिवार राशन लेते हैं तथा बहुत सारी लड़कियां ऐसी होती है जिनकी शादी होने के बाद वह अपने मायके चली जाती है लेकिन ससुराल वाले या मायके वाले दो जगह पर उनके नाम से राशन लेते हैं, केवाईसी करने से फायदा यह होगा सरकार को यह पूरी जानकारी मिल सकेगी की जो राशन जिस नाम से दिया जा रहा है क्या वह बंदा है या नहीं दूसरा कारण यह है, एक बार केवाईसी हो जाने के बाद सरकार भारत में किसी भी जगह पर उस व्यक्ति को राशन दे सकेगी जिसका केवाईसी कंप्लीट हुआ रहेगा।

प्रश्न 3 – अगर kyc नहीं करवायेंगे तब क्या सरकार राशन कार्ड से नाम काट देगी?

उत्तर : जी हां दोस्तों अगर आप अपनी केवाईसी नहीं करेंगे या अपने परिवार के किसी सदस्य की केवाईसी नहीं करवाएंगे तो उस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड लिस्ट से हटा दिया जाएगा।

प्रश्न 4 – जो लोग प्रदेश काम कर रहे है घर नहीं है उनकी KYC कैसे करें?

उत्तर : यदि आपके परिवार का कोई सदस्य बाहर काम करने गया है और केवाईसी करवाने के लिए घर नहीं आ सकता ऐसे में आप मोबाइल का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन के माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं।

प्रश्न 5 – KYC करवाने के लिए कितने पैस लगते हैं?

उत्तर : राशन कार्ड की केवाईसी करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है मुफ्त में आप अपनी केवाईसी कर सकते हैं।

मोहित, vksms.com के दूरदर्शी मालिक हैं। उनका उद्देश्य यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को उच्च-गुणवत्ता वाली, मुफ्त कहानी स्क्रिप्ट्स प्रदान करके सशक्त बनाना है। उनका मानना है कि रचनात्मकता हर किसी के लिए सुलभ होनी चाहिए। जानवरों की कहानियों से लेकर प्रेरणादायक वास्तविक जीवन की घटनाओं तक, मोहित यह सुनिश्चित करते हैं कि वेबसाइट पर विविध और आकर्षक कंटेंट उपलब्ध हो, जो रचनाकारों को अपनी वीडियो सामग्री को बेहतर बनाने में मदद करे।

Leave a Comment