2025 में Online पैसे कमाने वाली Top Skills – हर महीने कमाएं ₹20,000 से ₹30,000

2025 में आप online पैसे कमाने वाली skills की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए ही मैंने लिखा है दोस्तों मैं 3 साल से online काम करता आ रहा हूं मैं अपने अनुभव से इस लेख में जानकारी दूंगा मैं यहां पर उन स्किल्स को बताऊंगा जिनको सीख कर आप महीने के 20 से 25000 या 30000 तक कमा सकते हैं सबसे खास बात यहां जो स्किल में बताने वाला हूं उनको आप part time भी कर सकते हैं तथा आप पढ़ाई करते हैं या नौकरी करते हैं तो आप अपनी पढ़ाई या नौकरी के साथ में ही उन skills को सीख सकते हैं तथा काम करके पैसे कमा सकते हैं तो कौन सी है skills चलिए जानते हैं।

Online पैसे कमाने वाली Top Skills

  1. Content Writing
  2. Video Editing
  3. Freelancing
  4. Graphic Designing
  5. Website Designing
  6. Script Writing
  7. Copywriting
  8. SEO (Search Engine Optimization)
  9. Short Video Editing
  10. Drop Servicing

यहां पर 10 skills के नाम लिखे हैं जिनको सीख कर आप online पैसे कमा सकते हैं चलिए इन सभी के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Content Writing

Website पर जो article लिखे जाते हैं उसको content कहा जाता है जो आर्टिकल को लिखना है उसको content writer कहा जाता है आप इस वेबसाइट पर एक आर्टिकल को पढ़ रहे हैं जिसमें आपको यह बताया जा रहा है online पैसे कमाने वाले काम कौन-कौन से हैं तो यह एक आर्टिकल है इसको हम कंटेंट भी कह सकते हैं और इस कंटेंट को content writer के माध्यम से लिखा जा रहा है इसको मैं खुद लिखा है मैं खुद कंटेंट राइटर हूं,

जो article लिखना है उसे content writer कहा जाता है आपने बहुत सारी वेबसाइट पर आर्टिकल पड़े होंगे सभी आर्टिकल कंटेंट राइटर के माध्यम से लिखे जाते हैं आप यदि उन आर्टिकल को लिखने का तरीका सीख लेते हैं 3 से 6 महीने लगातार आप काम कर लेते हैं तो आपको कंटेंट राइटर का काम मिल जाएगा,

आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन जाएंगे कंटेंट राइटर बनने के लिए कीवर्ड रिसर्च आना चाहिए तथा जिस भाषा में आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं वह भाषा आपको पढ़ने तथा लिखना आनी चाहिए तब आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हैं। Content writer बनने के लिए जो आर्टिकल लिखें गए हैं उन आर्टिकल को आप पड़े उसके बाद इस आर्टिकल की तरह लिखने की कोशिश करें धीरे-धीरे आप आर्टिकल लिखना सीख जाएंगे आर्टिकल कैसे लिखते हैं इसकी जानकारी आप YouTube से भी ले सकते हैं।

Video Editing

दोस्तों video editing के बारे में तो आप जानते ही होंगे YouTube पर जो आप वीडियो देखते हैं उन video को बनाकर edit किया जाता है उसके बाद YouTube पर publish किया जाता है जितने भी यूट्यूब पर चैनल है सभी को video editor की आवश्यकता होती है सभी अपने लिए अलग-अलग एक वीडियो एडिटर रखते हैं और अच्छी salary देते हैं यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं

आपके कंप्यूटर चलाने में मजा आता है या आपको video editing करना अच्छा लगता है तो आप वीडियो एडिटिंग की skills सीख सकते हैं और वीडियो editing का काम सीखने के बाद आप यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो एडिट करके दे सकते हैं तथा उनसे पैसे ले सकते हैं video editing करके महीने का 20 से 30000 तक कमाया जा सकता है यह पैसा आपके अनुभव के साथ बढ़ता रहेगा वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आपको पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है,

free में आप यूट्यूब पर वीडियो editing course देख सकते हैं तथा video editing कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है discipline के साथ practice करना यदि आप regular एक वीडियो एडिट करेंगे तो आप 30 से 40 दिन या तीन से चार महीने के अंदर एक अच्छी वीडियो एडिट करना सीख जाएंगे,

यदि आप मोबाइल से वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं और वीडियो मोबाइल से ही एडिट करना चाहते हैं आपके पास कंप्यूटर नहीं है तब आप kinemaster app vita app से वीडियो एडिटिंग करना सीखें लेकिन आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप film Mora चलाना सीखे यह सबसे अच्छा software है।

Graphic Designing

Graphic designing सीख कर आप online अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपना ऑनलाइन कैरियर बना सकते हैं, graphic designing सीखने के लिए online बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं आप online course कर सकते हैं, तथा पैसे ना होने की वजह से आप free में भी यूट्यूब पर ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं graphic designing क्या होती है,

आप नहीं जानते तो जो अच्छे अच्छे दृश्य image बनाए जाते हैं जिसे graphic designer बनाते हैं, logo बनाने का काम ग्राफिक डिजाइनर का होता है, banner बनाने का काम graphic designer का होता है, तथा graphic designing का काम सीख कर आप बहुत तरह का काम कर सकते हैं और online काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Website Designing

आज के online जमाने में छोटा व्यापारी तथा बड़ा व्यापारी सभी अपने लिए वेबसाइट बनवा रहा है आज के समय में website designer की बहुत ही ज्यादा demand है, अगर आप वेबसाइट डिजाइनिंग करना सीख लेते हैं तो आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं website designing करना कठिन कार्य नहीं है लेकिन शुरुआत में आपको वेबसाइट डिजाइनिंग सीखने में परेशानी आ सकती है,

website designing सीखने के लिए आपको इंग्लिश आना चाहिए तब आप अच्छी वेबसाइट डिजाइन करना सीख सकते हैं। अगर English नहीं आती फिर भी आप वेबसाइट डिजाइनिंग थीम प्लगइन के माध्यम से डिजाइन करना सीख सकते हैं और वेबसाइट डिजाइनिंग का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं वेबसाइट डिजाइनिंग करने के लिए coding की कोई आवश्यकता नहीं है,

बिना कोडिंग के भी वेबसाइट बन जाती हैं। आप जिस वेबसाइट पर इस article को पढ़ रहे हैं इस वेबसाइट को बनाने के लिए कोई भी कोडिंग नहीं की गई है।

इस वेबसाइट को बनाने के लिए थीम और प्लगइन का इस्तेमाल किया गया है, वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन खरीदना होस्टिंग खरीदना तथा डोमेन को होस्टिंग से जोड़ना आना चाहिए, उसके बाद ही आप वेबसाइट डिजाइन कर पाएंगे website designing कोर्स यूट्यूब पर Free में उपलब्ध है आप वहां से वेबसाइट डिजाइन करना सीख सकते हैं।

Script Writing

Script writing आप नहीं जानते तो सबसे पहले यह जानिए की स्क्रिप्ट राइटिंग आखिर होती क्या है दोस्तों जो वीडियो बनाई जाती हैं फिल्में बनाई जाती हैं comedy वीडियो बनाई जाती हैं या जो वेब सीरीज बनाई जाती है इन सभी की पहले तैयारी की जाती है पहले सब लिखा जाता है कि किसको क्या रोल करना है क्या बोलना है,

कहां पर बोलना है क्या करना है यह सभी बातें पहले लिख ली जाती हैं उसी को बाद में वीडियो में किया जाता है तो जो बातें पहले से लिखकर वीडियो में की जाती है उसी को स्क्रिप्ट राइटिंग कहते हैं स्क्रिप्ट राइटिंग सीख कर आप यूट्यूब चैनल वालों के लिए काम कर सकते हैं बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जो motivational वीडियो बनाते हैं वेब सीरीज बनाते हैं,

कॉमेडी वीडियो बनाते हैं उनके लिए आप स्क्रिप्ट राइटिंग कर सकते हैं स्क्रिप्ट राइटिंग करने का बहुत अच्छा पैसा मिलता है आप महीने का 50000 से 1 लाख तक कमा सकते हैं वीडियो की स्क्रिप्ट लिखने के लिए सबसे पहले आप अपना मनपसंद क्षेत्र चुने जैसे कि आपको किस section में रुचि है यदि आप कॉमेडी वीडियो के लिए अच्छी स्क्रिप्ट लिख सकते हैं,

तो आप कॉमेडी वीडियो की स्क्रिप्ट लिखने की प्रैक्टिस करें यदि आप मोटिवेशनल वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हैं तो मोटिवेशनल वीडियो के लिए ही स्क्रिप्ट लिखने की practice करें और आपको अच्छी स्क्रिप्ट लिखना आ जाए उसके बाद यूट्यूब चैनल वालों से कांटेक्ट करें और उनके लिए स्क्रिप्ट लिखकर दें आपको वह स्क्रिप्ट के बदले पैसे pay करेंगे।

Copywriting

Copywriting content writing का ही दूसरा भाग है लेकिन कंटेन राइटिंग करने के लिए बहुत बड़े-बड़े आर्टिकल लिखते पढ़ते हैं लेकिन copywriting में बड़े-बड़े आर्टिकल लिखने की आवश्यकता नहीं होती है यहां पर उन विज्ञापन के लिए छोटे-छोटे paragraph लिखे जाते हैं जो ऑनलाइन बेचे जाते हैं,

अपने यूट्यूब पर फेसबुक पर गूगल पर advertising होते हुए देखी होगी और उनके बारे में लिखा हुआ देखा होगा तो जो प्रोडक्ट एड्स से प्रमोट किया जाते हैं उनको विज्ञापन के लिए कॉपीराइटर की आवश्यकता होती है तो कॉपीराइटिंग सीख कर भी आप बड़े-बड़े businessman के प्रोडक्ट के लिए copywriting कर सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं इस तरह से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं,

copywriting सीखने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है कॉपीराइटिंग आप यूट्यूब से फ्री में सीख सकते हैं कॉपीराइटिंग के ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं।

हमारी सलाह है आप कॉपी राइटिंग फ्री में यूट्यूब से सीखे और practice करें जितनी अधिक आप practice करेंगे उतनी ही अधिक आपकी स्किल अच्छी होगी। और आप व्यापारियों के लिए जितना अधिक conversion वाला copywriting करके देंगे उतनी ही अधिक आपको पैसे मिलेंगे और उतना ही अधिक आपको काम भी मिलेगा।

SEO (Search Engine Optimization)

Search engine optimisation जिसका short में नाम seo जितने वेबसाइट गूगल पर रैंक करते हैं सभी को seo की आवश्यकता होती है बिना seo किए कोई भी वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं होती है तथा यूट्यूब चैनल के लिए भी seo करना पड़ता है,

बिना seo किए यूट्यूब चैनल भी नहीं चलता, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा स्किल्स तलाश कर रहे हैं तो आप search engine optimisation सीख सकते हैं आज के समय में ई-कॉमर्स वेबसाइट को रैंक करने के लिए seo करवाने की आवश्यकता पड़ती है तथा स्कूल कॉलेज की वेबसाइट को भी seo की आवश्यकता होती है,

यदि आप technical field में रुचि रखते हैं तो आप seo करना सीख लीजिए और उसके बाद आप दूसरी वेबसाइट के लिए search engine optimisation करके दीजिए और उनसे पैसे लीजिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन गूगल के लिए अलग होता है तथा यूट्यूब के लिए अलग होता है सबसे पहले तो आप यह निश्चित करें,

कि आप यूट्यूब के लिए search engine optimisation करेंगे या गूगल के लिए अगर आप अधिक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके पैसे कमाना चाहते हैं,

तब आप गूगल के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना सीखें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दो तरह का होता है on page SEO of page SEO दोनों तरह का optimisation करना आप फ्री में यूट्यूब पर सीख सकते हैं तथा practice करके अपनी स्किल्स को निखार सकते हैं।

Short Video Editing

आज के समय में YouTube पर तथा Instagram पर शॉर्ट वीडियो बहुत अधिक मात्रा में देखे जाते हैं, इसीलिए short video editing की भी बहुत अधिक आवश्यकता है अगर आप सिर्फ short वीडियो को अच्छे से edit करना सीख लेते हैं तो आप शॉर्ट वीडियो को एडिट करके देखकर ही पैसे कमा सकते हैं,

short video की आज के समय में बहुत ही अधिक मांग है यूट्यूब के लिए तथा Instagram के लिए शॉर्ट वीडियो बहुत अधिक जरूरी है शॉर्ट वीडियो एडिट करना सिखाने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है यूट्यूब पर free में कोर्स करके आप सीख सकते हैं,

हमारी सलाह है आप शुरुआत में कोई भी कोर्स ना खरीदें पहले आप फ्री में यूट्यूब से short video एडिट करना सीखे और वीडियो को एडिट करने की प्रैक्टिस करें जब आपके पास पैसे आने लगे तब आप अपनी skills को और निखारने के लिए कोई कोर्स purchase करें उसके बाद कोर्स से सीख कर अपनी स्किल्स को और अच्छा करें।

शॉर्ट वीडियो एडिटिंग करना सिखाने के बाद आप इंस्टाग्राम पर जाकर अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और वहां से कम लेकर काम कर सकते हो पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम पर वीडियो एडिटिंग करके देकर आप महीने का 20 से 25000 तक कमा सकते हैं यदि आप नौकरी करते हैं या पढ़ाई करते हैं साथ में आप इस काम को आसानी से 1 से 2 घंटे के लिए कर सकते हैं।

Drop Servicing

Drop servicing सीखने से पहले आपको समझना होगा कि drop servicing होती क्या है सबसे पहले मैं आपको बता दूं drop servicing करने के लिए आपको कुछ पैसे की भी आवश्यकता होगी ड्रॉप सर्विसिंग करने के लिए आपको वेबसाइट बनाना होगा तथा किसी product को अपनी वेबसाइट पर list करना होगा उसके बाद अपनी वेबसाइट को एडवरटाइजिंग के माध्यम से प्रमोट करना होगा,

उसके बाद जब आपकी वेबसाइट से कोई व्यक्ति product खरीदेगा तब आपकी कमाई होगी drop servicing एक ऑनलाइन व्यापारी model है इसमें आपको अपनी वेबसाइट बनानी होती है और आप किसी दूसरे का product अपने नाम से भेजते हैं तथा प्रोडक्ट बेचने पर बीच में कमीशन लेते हैं तो इसी को drop servicing कहा जाता है,

इस मॉडल के माध्यम से आप महीने का लाखों तक कमा सकते हैं लेकिन रखो तक कमाने के लिए आपको प्रोफेशनल ड्रॉप सर्विसिंग करनी आनी चाहिए drop servicing में आप खुद का प्रोडक्ट भेज सकते हैं या दूसरे का भी प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं और महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं इसमें आपको किसी के लिए काम करने की आवश्यकता नहीं होती है,

यहां पर आप खुद के मालिक होते हैं जब चाहे कम करें जब चाहे ना करें drop servicing के भी कोर्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं अगर आपके पास पैसे हैं तो अच्छे से पहले कोर्स को सीखे उसके बाद पैसे invest करके drop servicing करें।

Freelancing

यदि आपने online पैसे कमाने के तरीके पहले कहीं से सुने हैं या पढ़े हैं, तो आपको freelancing के बारे में जरूर बताया गया होगा। फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास कोई भी एक skills होनी चाहिए इस लेख में जितने भी स्किल बताएं हैं यदि आप इनमें से किसी एक स्किल्स को सीख लेते हैं, तो आप फ्रीलांसिंग करके महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं,

फ्रीलांसिंग करने के लिए बहुत सारी freelancing वेबसाइट गूगल पर उपलब्ध है वहां पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद अपनी स्किल्स को वहां list करना है,

जब आपके काम के अनुसार कोई client आएगी आपकी प्रोफाइल देखेगा तो वह आपको काम देगा और वहीं से ही आपको ऑनलाइन पैसे भी मिल जाएंगे फ्रीलांसिंग करके लाखों लोग लाखों रुपए कमा भी रहे हैं YouTube पर आप इसका result देख सकते हैं लेकिन freelancing करने के लिए आपके पास एक अच्छी skills होनी बेहद जरूरी है।

चेतावनी

यूट्यूब पर या गूगल पर या ऑनलाइन आप रियल में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी skills पर ध्यान दें आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके चल रहे हैं, जिसमें आपके साथ fraud भी हो सकता है आप रियल के तरीके सीखें समझे उसके बाद ही काम पकड़े और करें। हमारी सलाह है आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किसी को भी पैसे ना दे, अगर कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि हमारे साथ जुड़ जाइए आप हमें हजार रुपए दीजिए हम आपको महीने के इतने रुपए देंगे तो ऐसे किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें, ना ही किसी वेबसाइट से आप जुड़े, ऑनलाइन रियल में पैसे कमाने के लिए आप रियल में काम करने वाली किसी भी एक स्किल्स को सीखें और उस पर काम करके पैसे कमाए।

अंतिम शब्द 

इस लेख में ऑनलाइन पैसे कमाने वाली स्किल के बारे में बात की गई है, यहां पर मैंने उन तरीकों के बारे में बताया है जो रियल में पैसे देने वाली स्किल हैं, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आप कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQ – Frequently Asked Questions

प्रश्न – Online पैसे कमाने के लिए सबसे Best skills कौन सी है ?

उत्तर – ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी स्किल कंटेनिंग वीडियो एडिटिंग थंबनेल डिजाइनिंग आदि हैं, यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो अपलोड की जाती है उनके लिए पहले थंबनेल बनाया जाता है तो आप सिर्फ थंबनेल बनाना सीख कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न – ऑनलाइन काम करके कितने पैसे कमा सकते हैं ?

उत्तर – ऑनलाइन काम करके आप महीने के 20 से 25000 रुपए आराम से कमा सकते हैं ऑनलाइन आप कितना पैसा कमाएंगे यह आपके काम पर निर्भर करता है।

Leave a Comment