News Website पर Traffic कैसे लाएं ? 6 Real तरीके 2025

आपकी News Website हैं आपकी वेबसाइट पर Traffic नहीं आ रहा है आप जानना चाहते है News Website पर Traffic कैसे लाये तो आप इस लेख को अवश्य पढ़ें इस लेख में हम कुछ तरीके बतायंगे जिनसे आप News Website पर Traffic ला सकते हैं, सबसे पहले आप नहीं जानते News Website क्या होती हैं तो आप उसे जान लीजिए जो Website दुनिया में क्या हो रहा है कहा पर कौन सी कंपनी लगी है कौन सी Company बंद हुई है, तथा करंट में क्या चल रहा है, यह ख़बरे जो वेबसाइट देती हैं, उन्ही वेबसाइट को News Website कहते हैं,

अब आइये जानते हैं News Website पर ट्रेफिक कैसे लाये,

न्यूज़ वेबसाइट पर Traffic लाने के तरीके क्या हैं ?

न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रेफिक लाना बहुत आसान है क्यूंकि न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रेफिक बहुत आता है इसका कारण यह है की न्यूज़ वेबसाइट पर audience बहुत अधिक है छोटे या बढे सभी न्यूज़ वेबसाइट पर आते हैं और सभी लोग खबरे पढ़ते है इसलिए आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट पर कही से भी ट्रैफिक ला सकते हैं

जैसे की फेसबुक से इंस्टाग्राम से, linkdin से, लेकिन सबसे बढ़ी बात यह आती हैं की न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक फेसबुक से कैसे लाये, तथा इंस्टाग्राम से कैसे लाये, लिंक्डइन से कैसे लाये, चलिए एक एक करके जानते हैं और न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के सभी तरीके के बारे में बात करेंगे, पहले आप वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के तरीके लिस्ट में पढ़िए।

Website पर Traffic कैसे लाये ?

  1. Facebook से Traffic लाये
  2. Instagram से Traffic लाये
  3. Linkdin से Traffic लाये
  4. Google से Traffic लाये
  5. Youtube से Traffic लाये
  6. Whatsapp से Traffic लाये

Facebook से Website पर Traffic कैसे लाये ?

फेसबुक से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के नाम पर फेसबुक में अकाउंट बनाना है और अपनी वेबसाइट के आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करना है, आपकी पोस्ट को लोग देखेंगे तो पढ़ने के लिए आपको वेबसाइट पर आयंगे, तथा आपको फेसबुक पर अपनी वेबसाइट के नाम का एक Page बनाना हैं और उस पेज पर रोज अपनी वेबसाइट की जानकारी को पब्लिश करना है

और आपको अपनी वेबसाइट के लेख को पेज पर शेयर करना हैं आपको उन पेज पर लोगो को जमा करना है और आप अपने फेसबुक पेज से वेबसाइट पर लाखो का ट्रैफिक ला सकते हैं वेबसाइट पर फेसबुक से ट्रैफिक लेन के लिए आपको अपने आर्टिकल के लेख के लिंक को फेसबुक पर देना होगा उसके बाद ही लोग पढ़ने के लिए आपकी वेबसाइट पर आयंगे,

Instagram से Website पर Traffic कैसे लाये ?

इंस्टाग्राम से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना बहुत आसान यही इंस्टाग्राम से वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन के लिया आपको अपनी वेबसाइट के बारे में वीडियो को बनाना है और अपनी वेबसाइट के बारे में बताना है की मेरी वेबसाइट पर में काम करता हूँ और अपनी वेबसाइट पर में न्यूज़ की जानकारी पब्लिश करता हु, यदि आपको न्यूज़ पढ़ने में रूचि है तो आप मेरी वेबसाइट पर जा सकते हैं, वीडियो में आपको अपनी वेबसाइट का नाम भी बताना हैं,

और लोगो से कहना है की वेबसाइट पर जाने के लिए आप गूगल पर जाकर मेरि वेबसाइट का नाम VKMSM.com लिखकर सर्च करें और उसके बाद पहली वेबसाइट मेरी आएगी आपको उस वेबसाइट को क्लिक करके ओपन करना है आपको उस वेबसाइट पर होम पेज पर नई खबरे पढ़ने के लिए मिल जायँगी अब जो लोग खबरे पढ़ते है बो लोग आपकी वेबसाइट पर जरूर जायँगे लेकिन आपको अपनी वेबसाइट को एक ब्रांड बनाना होगा आपको अपनी वेबसाइट पर एक niche के आर्टिकल को पब्लिश करना होगा तब लोग आपकी वेबसइट पर आयंगे,

आपको रोज अपनी वेबसाइट को इंस्टाग्राम पर प्रमोट करना हैं, इसके बाद दूसरा काम यह करना है की आपको अपनी वेबसाइट पर जो आर्टिकल लिखते है उस आर्टिकल को आपको वीडियो में बताना हैं उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लेख का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे देना हैं, आपको वीडियो में लेख की जानकारी देना है और लोगो से कहना है आप इस लेख को पढ़ना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं,

Linkdin से Website पर Traffic कैसे लाये ?

न्यूज़ वेबसाइट पर लिंक्डइन से भी ट्रैफिक लाया जा सकता हैं, लिंक्डइन पर आप ग्रुप बना सकते हैं और लोगो को ज्वाइन करके अपनी वेबसाइट को शेयर कर सकते है लोग लिंक्डइन से आपकी वेबसाइट पर लेख पढ़ने के लिए आयंगे इस तरह से आप अपनी वेबसइट पर लिंक्डइन से ट्रैफिक ला सकते हैं,

Google से Website पर Traffic कैसे लाये ?

गूगल से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का सही से Seo करना होगा और आपको अपनी वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करना होगा उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को दूसरे वेबसाइट से लिंक करना होगा Backlink बनाने होंगे, तथा आपको अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल को seo Optimize करके लिखना होगा

और आर्टिकल Keyword research करके लिखना होगा उसके बाद आपकी वेबसाइट पर गूगल से ट्रैफिक आना शुरू हो जायगा, गूगल से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का DA Pa बढ़ाना होगा उसके बाद आप अपनी वेबसाइट से लाखो में गूगल से ट्रैफिक ला सकते हैं,

Youtube से Website पर Traffic कैसे लाये ?

आज के समय में यूट्यूब वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन का एक अच्छा सोर्स है आप अपनी वेबसाइट पर यूट्यूब से लाखो का ट्रैफिक ला सकते हैं, यूट्यूब से ट्रैफिक लाने के लिए आपको जिस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखा है उस कीवर्ड पर आपको वीडियो बनानी है और लोगो को वीडियो में बोलना है यदि आप इस जानकारी को हिंदी में पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं वेबसाइट पर जाने के लिए आप लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं,

इस तरह से आप एक महीने तक रोज काम करे यदि आप लोगो को हेल्पफुल और इंफोरमेशन देंगे तब आपकी वेबसाइट पर लोग जरूर आयंगे,

Whatsapp से Website पर Traffic कैसे लाये ?

यदि आपके पास व्हाट्सअप ग्रुप हैं तो आप अपने वेबसाइट को व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते हैं व्हाट्सप्प पर ग्रुप में शेयर कर सकते है, और व्हाट्सप्प से आप ट्रैफिक ला सकते हैं,

न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के बहुत सारे तरीके हैं आप न्यूज़ वेबसाइट को Facebook पर शेयर करके वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं, इंस्टाग्राम से वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं, तथा आप अपनी वेबसाइट पर यूट्यूब से ट्रैफिक ला सकते हैं, और whatsapp ग्रुप बनाकर आप वेबसाइट पर व्हाट्सप्प से भी ट्रैफिक ला सकते हैं,

अंतिम शब्द

इस लेख में मैं न्यूज़ वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये यह जानकारी दी हैं उम्मीद हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको ब्लॉग्गिंग का कोई सवाल पूछना हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते है इस वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग की जानकारी दी जाती हैं, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Leave a Comment