Facebook से वेबसाइट पर लाखो में ट्रैफिक लाया जा सकता है लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते Facebook Se Website Par Traffic Kaise Laye आप जानने में रूचि रखते है तब लेख में बने रहें, आपका Blog वेबसाइट है वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है आप ट्रैफिक लाना चाहते है वेबसाइट से कमाई करना चाहते है तो सम्पूर्ण जानकरी इस लेख में दी है कैसे आप Facebook से वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकेंगे चलिए बताते हैं,
Facebook पर हर प्रकार के लोग है Facebook पर बच्चे भी आते है जवान लोग भी आते है बूढ़े लोग भी आते हैं आपकी किस तरह की ऑडियंस है यह पहले आपको पहचानना होगा दूसरी बात आपकी वेबसाइट किस के बारे में है यह अच्छे से आपको समझना होगा उसके बाद ही आप अपने वेबसाइट पर Facebook से ट्रैफिक ला सकेंगे, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देता हु की आप कैसे Facebook से वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं,
Facebook से वेबसाइट पर Traffic लाने का तरीका
Facebook से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के अनेक तरीके है जिनसे आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है, जैसे की आप अपनी वेबसाइट पर फेसबुक पर ads चलाकर ट्रैफिक ला सकते हैं, वीडियो के माध्यम से वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं, और आप फोटो को अपलोड करके वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं, अनेक तरीको से आप वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है चलिए एक एक तरीके के बारे में जानते हैं,
तरीका 1 : Facebook पर ads चलाकर traffic लाए
यदि आपकी ecommerc वेबसाइट हैं या आपकी अफिलिएट वाली वेबसाइट है आप अपनी वेबसाइट पर कोई कोर्स सेल करती है तो आप अपनी वेबसाइट के नाम पर फेसबुक पर ads चला सकते हैं और ads चलाकर वेबसाइट पर traffic ला सकते हैं, लेकिन facebook ads चलाकर traffic लाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे, तब आप वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकेंगे फ्री में आप ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आप पढ़िए।
तरीका 2 : Facebook Group से Website पर traffic लेकर आय
Facebook पर बहुत सारे Group बने हुए है आप सर्च करके एक एक करके कम से कम 10 ग्रुप को ज्वाइन कर ले और अपने वेबसाइट के आर्टिकल को ग्रुप में शेयर करे और आर्टिकल का लिंक भी ग्रुप में दे इससे लोग आपकी वेबसाइट पर आयंगे इस तरह से भी आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं, आप अपनी वेबसाइट के नाम पर अपना ग्रुप बना कर और उसको Prmote करके उसमे लोगो को ज्वाइन कर सकते है और अपनी वेबसाइट पर अपने ग्रुप से ही ट्रैफिक को ला सकते हैं,
तरीका 3 : Facebook Page बनाकर Website पर Traffic लेकर आए
वेबसाइट पर पेज बनाकर लाखो में ट्रैफिक लाया जा सकता हैं फेसबुक पेज यूट्यूब चैनल की तरह काम करता हैं आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट के नाम पर या जो आप चाहें उस नाम पर वेबसाइट के लिए फेसबुक पेज को बनाना हैं और पेज बनाकर आपको वीडियो बनाकर अपलोड करना है और वीडियो में ही अपनी वेबसाइट को आपको प्रमोट करना हैं इस तरह से आपकी एक वीडियो वायरल हो जाती हैं तो आपको वेबसाइट पर लाखो में traffic मिल सकता हैं,
तरीका 4 : Comment में लिंक देकर वेबसाइट पर ट्रैफिक लाये
facebook में जाने पर आपको वीडियो देखने के लिए मिलेंगी फोटो देखने को मिलेंगे आपको दुसरो के फोटो और वीडियो को देखना है और सबसे पहले आपको देखना है उस वीडियो पर व्यूज कितने है और वीडियो में कितने कमेंट है आपको उस कमेंट में जाकर अच्छा सा taxt लिखना है और अपनी वेबसाइट का लिंक कमेंट में देना है इस तरह से आपकी वेबसाइट पर कमेंट में से भी लोग वेबसाइट पर आयंगे, इन तरीको से वेबसाइट पर आप ट्रैफिक ला सकते हैं,
निष्कर्ष
वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको फेसबुक को सही से समझना होगा जैसे की फेसबुक पर कब अधिक लोग आते है कब ट्रैफिक अधिक मिलेगा कब कम मिलेगा यह आपको समझना होगा, और आपको फेसबुक से ट्रैफिक लाने के लिए फेसबुक पर कुछ दिन लगातार काम करना होगा उसके बाद आप ट्रैफिक ला सकेंगे एक दिन में आप ट्रैफिक नहीं ला सकते है लेकिन लगातार काम करके आप एक दिन ट्रैफिक जरूर ला सकते हैं लेख पढ़ने के लिए धन्यबाद।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
https://vkmsm.com/facebook-se-website-par-traffic-kaise-laye/
https://vkmsm.com/blog-ke-liye-sahi-domain-naam-kaise-chune/