Blogging जब शुरू हुई थी तब लोग जैसे भी आर्टिकल को लिख कर गूगल में पब्लिश करते थे तुरंत आर्टिकल Index हो जाता था, लेकिन अब 2024 में Blogging पूरी तरह से बदल चुकी हैं, अब ब्लॉग्गिंग को एक टाइम नहीं है अब ब्लॉग्गिंग बिज़नेस मॉडल बन चूका हैं,
अगर अब 2025 में आपको Blogging करनी हैं तो आपको कई स्किल्स सीखनी होगी उसके बाद आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं और Blogging में कामयाब हो सकते हैं, Blogging में कमयाब होने के लिए या ब्लॉग्गिंग करने के लिए कौन – कौन सी स्किल्स सीखनी होंगी,
Blogging क्या हैं ?
Blogging करने से पहले आपको समझना होगा की Blogging है क्या अगर आप यह समझ पायंगे की Blogging किया है तब आप Blogging को कर सकते हैं, दोस्तों वेबसाइट को बनाकर उस वेबसाइट पर कंटेंट पब्लिश करना है और वेबसाइट को रैंक कराकर वेबसाइट पर एड्स लगाकर कमाई करि जाती है,
इस पुरे प्रोसेस को Blogging कहते हैं, और जो कंटेंट लिखना वेबसाइट बनाना वेबसाइट का seo करने का काम करता है उसे ब्लॉगर कहते हैं ब्लॉगर आप और हम होते हैं अब आप जानिए Blogging करने के लिए आपको किया किया स्किल्स सीखनी होगी और क्या क्या स्किल्स आनी चाहिए।
Blogging करने के लिए क्या क्या Skills आनी चाहिए ?
ब्लॉग्गिंग करने के लिए Content writting फोटो editing, keyword research जैसे स्किल्स आने चाहिए अगर आपको यह स्किल्स आती है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं चलिए इनके बारे में विस्तार से बात करते हैं,
Website Design
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले तो आपको वेबसाइट बनानी होगी, वेबसाइट बनाने के लिए आपको वेबसाइट बनानी आनी चाहिए, तो इसलिए सबसे पहले आप website designing सीखें और अच्छी वेबसाइट बनाएं उसके बाद blogging शुरू करें।
Content Writing
वेबसाइट बनाने के बाद ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम content writing का है, बिना कंटेंट राइटिंग किए आप ब्लागिंग में सफल नहीं हो सकते, इसलिए वेबसाइट बनाने के बाद अच्छा कंटेंट लिखना सीखे ऐसा कंटेंट लिखें पाठक को पढ़कर समझ में आए, उसे जानकारी प्राप्त हो ताकि वह आपकी वेबसाइट पर दोबारा विजिट करें।
Photo Editing
वेबसाइट के लिए जब आप Content लिखेंगे तो कंटेंट के बीच में फोटो भी लगाने की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको फोटो एडिट करना भी आना चाहिए, Photo Edit आप मोबाइल से भी कर सकते हैं, Computer से भी कर सकते हैं Blogging शुरू करने से पहले Photo Edit करना भी जरूर सीख ले।
Keyword Research
किसी भी वेबसाइट को Rank करने के लिए सबसे जरूरी होता है Keyword यदि आप सही Keyword का चुनाव नहीं करेंगे आपकी वेबसाइट Rank नहीं करेगी इसलिए कीवर्ड रिसर्च करना अच्छे से सीख लें, कीवर्ड रिसर्च करना Free में आप Youtube से सीख सकते हैं, कीबोर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे गूगल पर Tools हैं, जिसके मदद से आप कीवर्ड का Research कर सकते हैं, जैसे कि Google trend, ahrefs, semrush etc तो ब्लॉगिंग करने के लिए आपको इन टूल्स की भी आवश्यकता होगी, तो इनको भी इस्तेमाल करना सीख लें यह टूल्स फ्री में भी काम करते हैं पैसे होने पर आप इनको खरीद कर भी चला सकते हैं।
Seo – On Page SEO – Off Page Seo
वेबसाइट का seo करना बहुत जरूरी है बिना seo किया कोई भी वेबसाइट गूगल में Rank नहीं करती है, seo करने से Google को वेबसाइट की जानकारी प्राप्त होती है, जैसे की वेबसाइट किस बारे में है Website का काम क्या है वेबसाइट क्या करती है वेबसाइट पर कब Content पब्लिश किया जाता है,
वेबसाइट कब Update होती है, Website पर कौन से Photo Uploade किए गए हैं, कौन सा कंटेंट Uploade किया गया है, यह सारी जानकारी Google को मिलती है, seo दो प्रकार का होता है, on page SEO of page SEO दोनों प्रकार के Seo को आप Youtube से Free में सीख सकते हैं तथा हम भी अपनी इसी Website पर जानकारी देते रहते हैं आप उन Article को भी पढ़कर SEO सीख सकते हैं।
Online Transection
दोस्तों Blogging करने के लिए Online Transection करना जरूरी नहीं है लेकिन Blogging से पैसे कमाने के लिए आपका Online Transection होना जरूरी है जैसे कि आपका बैंक में खाता खुला होना चाहिए क्योंकि Blogging का पैसा आपके खाते में ही आएगा और ब्लॉगिंग करने के लिए आपको वेबसाइट बनाने की आवश्यकता होगी वेबसाइट बनाने के लिए आप डोमेन खरीदेंगे तथा Hosting खरीदेंगे तब आपको पैसे भी देने की आवश्यकता होगी इसलिए आप अपना Account जरूर ओपन करवा लें तथा Online Transection Paytm वगैरा जरूर चालू कर ले उसके बाद ही ब्लॉगिंग शुरू करें।
अंतिम शब्द
इस लेख में मैं 2025 में Blogging करने के लिए आपको क्या – क्या Skills की आवश्यकता होगी, इसके बारे में जानकारी दी है, उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह लेख पढ़ कर जानकारी समझ आई है और आप Blogging शुरू करना चाहते हैं और Blogging से संबंधित कोई और सवाल आप पूछना चाहते हैं, तो कमेंट कर सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।