Blogger में Ads.txt को कैसे लगाए ? और Adsense में कैसे ठीक करें ?

Google AdSense का जब नया account बनाते हैं तब ads.txt का एक code मिलता है इस कोड को website पर लगाकर AdSense verify करता है की website के मालिक आप ही हैं WordPress वेबसाइट में verify करना बहुत आसान है एक plagin install करके आसानी से verify हो जाता है लेकिन blogger पर काम करने वाले व्यक्ति को ads.txt फाइल को वेरीफाई करने में बहुत परेशानी आती है क्योंकि blogger पर कोई भी plugin install नहीं कर सकते हैं लेकिन यदि आपको ब्लॉगर पर verify करने का तरीका पता चल जाए तो आप बहुत ही आसानी से ads.txt फाइल को वेरीफाई कर सकेंगे कैसे करना है इसकी जानकारी इस लेख में मैंने दी है आप इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Blogger Mein Ads.txt Ko Kaise Lagae

  • Blogger Website पर Ads.txt लगाने के लिए आप ब्लॉगर वेबसाइट को लॉगिन कर लें,
  • Login करने के बाद Setting पर क्लिक करें और Monitization सेक्शन में जाए,
  • यहाँ आने के बाद Custom Ads.txt पर क्लिक करें,
  • उसके बाद जो कोड आपने अद्सेंसे से Ads.txt का लिया है उसको यहाँ लगा दें
  • Code लगाकर Save करे दें,

कोड Save करने के बाद आपका अद्सेंसे से Ads.txt ठीक हो जायगा इसको सही होने में 20 से 24 घंटे का समय लगेगा आप कोड लगाने के बाद चेक करें आपका Ads.txt का प्रॉब्लम ठीक हो जायगा, ठीक होने के बाद आपको अद्सेंसे अकाउंट में पता चल जायगा और ईमेल आ जायगा,

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Ads.txt का प्रॉब्लम कैसे ठीक करना है इसकी जानकारी दी हैं, इस लेख में ब्लॉगर पर काम करने वाले लोगो के लिए जानकारी दी हैं, यदि ब्लॉगर से जुड़ा या ब्लॉग्गिंग से जुड़ा कोई सवाल पूछना हैं तो आप कमेंट कर सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Leave a Comment