Blogger में Adsense Code केस लगाए ? Step By Step Full Guide

Blogger में Adsense Code लगाने के बाद आपकी वेबसाइट पर Ads Show होते हैं और Adsense Approval भी जब मिलता हैं आप सही से Code लगा देते हैं, Blogger Website पर Adsense का Code लगाने का सही तरीका जानने के लिए इस लेख को पढ़िए।

Blogger वेबसाइट में Adsense का Code लगाने का तरीका

Adsense Code लगाने के लिए पहले आप Code Copy कर लें, इसके बाद आप उस Code को Blogger Website पर जाकर Paste करके Save कर दें, Blogger में Adsense का Code लगाने का तरीका Step By Step जानने के लिए आगे पढ़िए।

Adsense Code Copy कर ले

सबसे पहले आपको adsense code कॉपी कर लेना हैं कॉपी करने के लिए आप adsense वेबसाइट पर जाए और Ads में जाकर Get Code पर क्लिक करके आप Adsense कोड कॉपी कर लें,

Blogger Site को Login करें

सबसे पहले आप Blogger Site को Login कर लें, ब्लॉगर लॉगिन करना बहुत आसान है ब्लॉगर वेबसाइट पर जाकर ईमेल आईडी से आप लॉगिन कर सकते हैं,

Theme Option में जाए

Blogger Website Login करने के बाद आपको Left Side में इस तरह के ऑप्शन देखने मिलेंगे जो फोटो में आप देख रहे हैं आप इनमे Theme Option पर जाए, और इसे ओपन कर लें,

Edit पर क्लिक करें

Theme Section में आ जाने के बाद आपको इस तरह से पेज दिखा देगा आपको अब यहाँ पर दो Option मिलेंगे एक Customise का दूसरा Edit का तो आपको यहाँ पर Edit वाले Option पर क्लिक कर देना है,

Edit HTML पर क्लिक करें

आप जब Edit Button पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे यहाँ पर आने के बाद आपको Edit HTML पर क्लिक करना हैं, यह ऑप्शन आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं,

Head Section में Code लगा दें

Edit HTML में क्लिक करने के बाद ब्लॉगर वेबसाइट का कोड आपको अब दिखाई दे जायगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं, यहाँ पर आने के बाद आपको शुरू की lines देखनी हैं, शुरू में तीसरे Line में Head लिखा हुआ, दिखाई दे जायगा, आपको इस Head के आगे Click करना है और Enter करके Space लेना है,

और जो कोड आपने Copy क्या था उसको Paste कर देना हैं, और इसको Save कर दें Save करने के बाद आपका Adsense कोड आपकी वेबसाइट पर लग जायगा।

अंतिम शब्द

इस लेख में हमने Blogger में Adsense Code कैसे लगाए ? की जानकारी दी हैं आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा, यदि ब्लॉग्गिंग से जुड़ी और कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में मुझसे पूछ सकते हैं,

Leave a Comment