Blogger Platform पर आप वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे है या अपने Blogger पर वेबसाइट बना ली हैं तब आपको यह जरूर जान लेना चाहिए की Blogger Platform पर वेबसाइट बनाने के फायदे क्या है, और नुक्सान क्या हैं, यहाँ इस लेख में मै अपना अनुभब शेयर करूँगा जो मुझे ब्लॉगर का इस्तेमाल करने पर मिला है , वह सारी जानकारी आपको देने की कोशिश करूँगा चलिए पहले हम ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के फायदे के बारे में बात करते हैं,
Blogger.com पर वेबसाइट बनाने के फायदे
- Blogger Platform पर वेबसाइट बनाने का फायदा यह है आपको होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं होती होस्टिंग फ्री में गूगल देता हैं, आप Blogger Platform पर फ्री में वेबसाइट बना सकते है यह सबसे बड़ा फायदा है और इसी बजह से लोग Blogger Platform का अधिक इस्तेमाल करते हैं सब ख़ास बात गूगल Blogger Platform पर life time free hosting देता हैं,
- दूसरा फायदा यह Blogger.com पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन फ्री में मिलता है, आपको डोमेन खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होती है आप लाइफ टाइम फ्री में डोमेन प्राप्त कर सकते हैं।
- तीसरा फायदा आप डोमेन खरीद कर डोमेन ब्लॉगर वेबसाइट से कनेक्ट करना चाहते हैं आप कभी भी वेबसाइट पर डोमेन को कनेक्ट कर सकते हैं।
- ब्लॉगर वेबसाइट पर आप जितनी चाहे उतने आर्टिकल लिख सकते हैं, इसकी कोई भी Limit नहीं है। सबसे खास बात की आर्टिकल के अंदर आप इमेज को भी अपलोड कर सकते हैं जितने चाहे आप इमेज भी अपलोड कर सकते हैं तथा आर्टिकल के अंदर आप वीडियो भी लगा सकते हैं।
- आप अपने आर्टिकल का link कस्टमाइज कर सकते हैं, अपने हिसाब से जो कीवर्ड लिखना चाहें लिंक में आप लिख सकते हैं।
- यदि आप सही कीवर्ड का इस्तेमाल करके सही से ब्लॉगर वेबसाइट पर काम करेंगे तो आपकी ब्लॉगर वेबसाइट रैंक होगी गूगल ब्लॉगर वेबसाइट को भी रैंक करता है।
- ब्लॉगर वेबसाइट पर आप पेज भी बना सकते हैं जितने चाहे आप पेज बना सकते हैं।
- ब्लॉगर वेबसाइट के आर्टिकल को पब्लिश करने का टाइम भी आप सेट कर सकते हैं मान लीजिए अपने आज आर्टिकल लिखा है लेकिन पब्लिश आप कल करना चाहते हैं तो आप कल की तारीख़ लिखकर कल का टाइम Set कर सकते हैं।
हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं इस तरह से ब्लॉगर वेबसाइट के फायदे तो आपने पढ़ लिए हैं लेकिन कुछ ब्लॉगर वेबसाइट पर काम करने के नुकसान भी हैं जो अब आपको बताऊंगा।
Blogger.com पर वेबसाइट बनाने के नुकसान
- यदि आप blogger.com पर वेबसाइट बनाएंगे और फ्री डोमेन का इस्तेमाल करेंगे तब आपको डोमेन में blogpost.com लिखा हुआ जरूर मिलेगा इसको आप डिलीट भी नहीं कर सकते
- ब्लॉगर वेबसाइट को इंडेक्स होने में बहुत अधिक समय लगता है कभी-कभी तो 15 दिन भी लग जाते हैं इस कारण से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग का समय बढ़ जाता है और आपकी वेबसाइट को रैंक होने में अधिक समय लगता है।
- ब्लॉगर वेबसाइट पर seo आर्टिकल का चेक करने के लिए यदि आप कोई Plugin डाउनलोड करना चाहे तो आप Plugin डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
- ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है, यदि आपकी जीमेल आईडी कोई दूसरा अपने फोन में लॉगिन कर लेता है और आपकी जीमेल आईडी हैक हो जाती है तो वह आपकी जीमेल आईडी से आपका ब्लॉगर अकाउंट भी लॉगिन कर सकता है।
- ब्लॉगर पर जब आप वेबसाइट बनाएंगे तो आपकी वेबसाइट का सर्वर गूगल के पास होगा यदि आप अपनी वेबसाइट पर कुछ गलत कंटेंट पब्लिश करते हैं तो गूगल तब चाहे जब आपकी वेबसाइट को डिलीट कर सकता है यदि आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाकर सही से कम करेंगे Information कंटेंट पब्लिश करेंगे तब आपकी वेबसाइट पर कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी गूगल कभी आपकी वेबसाइट को डिलीट नहीं करेगा।
निष्कर्ष
आप ब्लागिंग में आना चाहते हैं और ब्लागिंग सीख कर पैसे कमाना चाहते हैं तब आप शुरुआत में ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ही वेबसाइट को बनाएं और ब्लागिंग को सीखने के बाद पैसे इन्वेस्ट करके दूसरी वेबसाइट को बनाएं ब्लॉगिंग से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहे कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।