Blog Site के Article Index नहीं हो रहें हैं क्या करें ?

यदि आपके वेबसाइट के आर्टिकल गूगल पर इंडेक्स नहीं हो रहे हैं तो कैसे आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल को इंडेक्स कर सकते हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं आर्टिकल गूगल में इंडेक्स कैसे करें जानने से पहले आपको जानना चाहिए की आपकी वेबसाइट के आर्टिकल इंडेक्स क्यों नहीं हो रहें हैं, यदि आप यह जान जाते है की आपकी वेबसाइट के आर्टिकल क्यों इंडेक्स नहीं हो रहें हैं तो आपको आर्टिकल इंडेक्स करने में परेशानी नहीं होगी,

आर्टिकल इंडेक्स करने के लिए आपकी वेबसाइट Google Search Console में Add होनी चाहिए, और आपकी वेबसाइट का Sitmape Google Search Console में Submit हुआ होना चाहिए तब आपकी वेबसाइट के सभी आर्टिकल इंडेक्स होंगे तथा वेबसाइट से भी Index करने के लिए Setting करनी पढ़ती हैं चलिए विस्तार से बात करते हैं,

Article Index न होने के कारण

Article Index न होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे की आपकी वेबसाइट Google Search Console में Add नहीं है, तब आपके आर्टिकल इंडेक्स नहीं होंगे लेकिन आपकी वेबसाइट Google Search Console में add हैं तब इंडेक्स नहीं हो रहे हैं तब दूसरा कारण हो सकता हैं,

दूसरा कारण है आपकी वेबसाइट का Sitemap लगा हुआ न होने के कारण,

यदि आपने अपनी वेबसाइट को Google Search Console में Add कर दिया हैं, और आपने वेबसाइट का Sitemape नहीं लगाया हैं तब आपके आर्टिकल इंडेक्स होने से रुक जाते हैं यदि आपने Sitmape लगा दिया हैं और आर्टिकल इंडेक्स नहीं हो रहे हैं तब तीसरा करण पढ़िए।

तीसरा कारण यह है यदि Sitemape Green नहीं हुआ है और आपकी वेबसाइट का Sitemape Red दिखा रहा हैं तब आपके आर्टिकल की Indexing रुक सकती हैं,

आर्टिकल इंडेक्स न होने के और भी बहुत से कारण हो सकते हैं वेबसाइट से आपने इंडेक्सिंग बंद कर दी है और आप आर्टिकल को इंडेक्स करने की कोशिश करेंगे तब आपके आर्टिकल इंडेक्स नहीं होंगे आर्टिकल इंडेक्स करने के लिए आपको indexing setting को enable करना होगा, ब्लॉगर वेबसाइट पर इंडेक्सिंग सेटिंग को enable करने का तरीका अलग है और WordPress पर आर्टिकल indexing setting को Enable करने का तरीका अलग हैं,

वेबसाइट पर आर्टिकल इंडेक्स न होने के कारण आप जान चुके हैं अब आप अपनी वेबसाइट पर एक एक करके सभी सेटिंग को चेक कीजिए और जो प्रॉब्लम है उसे फिक्स कीजिए एक एक करके विस्तार से पढ़िए।

Google Search Console में वेबसाइट को जोड़े

सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में जोड़ना हैं, गूगल सर्च कोसले में जोड़ने का तरीका बेहद आसान हैं सबसे पहले अपनी वेबसाइट का Domain Copy कर लें, Domain Copy करने के बाद आपको Google Search Console में जाना है और वेबसाइट का Domain Paste कर देना हैं, Domain Paste करने के बाद Google Search Console का कोड आप अपनी वेबसाइट पर लगाए और वेरीफाई कर दें इसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर Sitemap लगाए इसके बारे में पढ़िए।

Google Search Console में Website का Sitemape Submit करें

आपकी वेबसाइट का Sitemape सही से नहीं लगा होगा तो आपके Article Index नहीं होंगे, सबसे पहले Sitmape लगा दिया है तो चेक करें अगर आर्टिकल Index नहीं हो रहे हैं तब आप Sitemape लगाने का तरीका पढ़िए।

Blogger और Wordpres दोनों वेबसाइट का Sitemape लगाने का तरीका पढ़िए।

Blogger वेबसाइट का Sitemape लगाने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का डोमेन कॉपी कर लें
  • डोमेन कॉपी करने के बाद आप गूगल को ओपन करें
  • Open करने के बाद सर्च बार में sitemap generator labnol लिखना हैं
  • पहली वेबसाइट आय इसे Open कर लेना हैं
  • Open करने के बाद आप अपनी वेबसाइट का डोमेन पेस्ट करें
  • Domain Paste करने के बाद आपको Generate XML Sitemap पर क्लिक करना हैं
  • अब यहाँ आपको एक कोड मिलेगा इसे Copy कर लें
  • Copy करने के बाद आपको Blogger Website पर आना हैं,
  • Website लॉगिन करने के बाद Setting में जाना हैं
  • Setting में जाने के बाद आपको स्क्रॉल करके Crawlers and indexing के ऑप्शन में आना हैं
  • यहाँ पर आने के बाद आपको Custom robots.txt में जाना हैं
  • और यहाँ उस कोड को पेस्ट करके सेव कर देना है जो आपने कॉपी किया हैं
  • कोड save करने के बाद आपको google search console को लॉगिन करना हैं
  • और Sitemaps के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • और आपको अपनी वेबसाइट का Domain साथ में sitemap.xml लिखकर पब्लिश कर देना हैं,
  • उदाहरण https://vkmsm.com/sitemap.xml यहाँ पर मैंने अपनी वेबसाइट के डोमेन का नाम लिखा हैं
  • आप मेरे डोमेन के स्थान पर अपने डोमेन के नाम को लिखे और save कर दें

इस तरह से आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट का Sitemape सबमिट कर सकते हैं, अब अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर हैं तब आप वर्डप्रेस का साइट मैप सबमिट करने का तरीका पढ़िए।

WordPress वेबसाइट का sitemape सबमिट करने का तरीका

  • WordPress Website को Login कर लें
  • WordPress वेबसाइट में Plugins के सेक्शन में जाए
  • और Rank Math Plugin को Install कर लें
  • इसके बाद Activate कर दें
  • प्लगइन activate होने के बाद आपकी वेबसाइट के लेफ्ट साइड में दिखाई देगा
  • आप Rank Math Plugin पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको Sitemape Settings पर क्लिक करना हैं
  • अब आप General Setting में जाए और जो कोड आपको दिख रहा हैं
  • इस कोड को कॉपी कर लें, यही कोड Sitemape हैं
  • आप इसको जाकर गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर दें
  • इसके बाद आपका sitemape बन जायगा

वर्डप्रेस वेबसाइट का Sitemape Submite करने के बाद आप Rank Math Plugin में आ जाए और Post Section में जाकर Include in Sitemap और Include in HTML Sitemap को Enable कर दें,

यदि आप इतना काम कर देते हैं तब आपकी वेबसाइट के सभी आर्टिकल गूगल में कुछ घंटे बाद इंडेक्स हो जायँगे और आगे जब आर्टिकल लिख कर पब्लिश करेंगे तो आपके सभी आर्टिकल तुरंत इंडेक्स हो जाया करेंगे,

मेरे प्रिय दोस्त आपके वेबसाइट के आर्टिकल गूगल में इंडेक्स नहीं हो रहे है आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर हैं तो आप परेशान न हो जो इस लेख में जानकारी दी है आप इस लेख के अनुसार पूरी सेटिंग कर दें, इसके बाद आपकी वेबसाइट पहले इंडेक्स होगी और आप लगातार आर्टिकल लिख कर पब्लिश करते रहे आपके आर्टिकल भी इंडेक्स हो जायँगे कभी कभी आर्टिकल को इंडेक्स होने में समय लग जाता हैं यदि आपकी वेबसाइट के आर्टिकल एक बार इंडेक्स होना शुरू हो जाते हैं उसके बाद आपके सभी आर्टिकल Fast इंडेक्स हो जाया करेंगे,

ब्लॉगर वेबसाइट के आर्टिकल को इंडेक्स होने में अक्सर अधिक समय लगता हैं आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर हैं तो इंडेक्सिंग में समय लगेगा आप इन्तजार करे वेबसाइट पर रोज काम करते रहे,

अंतिम शब्द

इस लेख में मैंने दो चीजे बताई हैं यदि वेबसाइट के आर्टिकल इंडेक्स न हो तो क्या करें तथा आर्टिकल इंडेक्स न होने के क्या कारण हो सकते हैं यह सभी आप विस्तार से इस लेख में पढ़ चुके हैं लेख पसंद आया हो तो हमारी वेबसइट पर आप दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते है इस वेबसाइट पर में ब्लॉगिंग सिखाता हूँ,

Leave a Comment