अगर आप Blogging करके पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको अपनी website पर adsense का approval लेना होगा, और अद्सेंसे का Approval लेकर आप वेबसाइट से लाखो की कमाई कर सकते हैं, आपने वेबसाइट बना ली है आप अद्सेंसे का Approval लेना चाहते हैं आपको नहीं पता Adsense का Approval लेने के लिए website पर क्या करना होगा वेबसाइट पर अद्सेंसे का approval लेने के लिए कितना Traffic होना चाहिए,
तथा वेबसाइट पर कितने Article होने चाहिए तथा Website पर क्या – क्या Setting करनी होंगी, जो आपको Adsense का Approval मिल सकें, यह सब जानने के लिए इस लेख को पढ़िए दोस्तों मैंने पहले कई वेबसाइट पर अद्सेंसे का अप्रूवल लिया है तथा एडसेंसे की program policy को भी पढ़ा हैं,
2025 में Website पर Adsense का Approval कैसे लें?
AdSense approval लेने के लिए आपको website पर सही से काम करना होगा, जैसे की website पर सही से अच्छा information contain publish करना होगा website को गूगल में organic rank करना होगा तथा और भी कुछ setting है जिसको करना होगा, चलिए विस्तार से detail में इस लेख में समझते हैं,
adsense approval लेने के लिए website पर क्या करना होगा और 2025 में AdSense का Approval कैसे लें यह AdSense से Related Article पढ़ने के बाद आपको दूसरा Article पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।
2025 में Adsense का Approval लेने के लिए यह Steps Follow करें
- Adsense का Approval लेने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर कम से कम 50 Article लिखकर Publish करना हैं,
- सभी Article को 1500 से लेकर 2000 के Word के लिखना हैं,
- Article सभी Index करवाने हैं
- Google search Console का अकाउंट बनाना हैं वेबसाइट को Add कर देना हैं
- वेबसाइट का Sitmape Submit करना हैं,
- सभी Article में Image को लगाना हैं
- सभी Article एक ही Catagory के लिखना हैं
- वेबसाइट पर Navigation बार लगाना हैं
- Navigation बार में आर्टिकल के Category को लगाना हैं,
- वेबसाइट में Footer बार में आपको जरुरी पेज बनाकर लगाना हैं जैसे की Trems And Conditions, Privacy Policy, Disclamer, Contact Us, About Us यह सभी पेज को लगाना हैं,
- Google Anylitics का अकाउंट बनाना हैं वेबसाइट को जोड़ देना हैं
- वेबसाइट का डोमेन एक दो महीने पुराना होने के बाद ही ADsense Approval के लिए वेबसाइट को भेजना हैं,
- Adsense का कोड सही से वेबसाइट पर Head सेक्शन में लगाना हैं,
यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर Website पर काम करेंगे और Adsense के लिए भेजेंगे तब आपकी वेबसाइट Adsense में Approved हो जाएगी 2025 में ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपको इन बातों को ध्यान में रखना होगा, लेकिन ऐसी कौन सी बातें हैं या कौन सी गलती है जो Adsense Approval लेने के वक्त वेबसाइट पर आपको नहीं करना है चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Adsense Approval लेने के लिए ये गलती न करें ?
Adsense Approval लेने के लिए आप इन बातो को जरूर ध्यान में रखें
- Website पर Regular content publish करें,
- यदि आप एक दिन में 2 या तीन आर्टिकल पब्लिश कर देते हैं और 10 दिन तक कोई आर्टिकल नहीं डालते हैं तो आपको Approval मिलने में समस्या हो सकती हैं,
- एक दिन में Bulk में वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश न करें,
- वेबसाइट पर गंदे कंटेंट के बारे में कुछ न लिखे
- वेबसाइट पर डौन्लोडिंग बटन न दें
- वेबसाइट पर किसी गलत App का Promotion न करें
- वेबसाइट पर किसी दूसरे Ad Network का इस्तेमाल न करें
- वेबसाइट पर Copy करके किसी दूसरे वेबसाइट का आर्टिकल पब्लिश न करें
- वेबसाइट पर एक ही niche का कंटेंट लिखे multipale niche का Content पब्लिश न करें,
यदि आप इन बातो को ध्यान में रखेंगे तब वेबसाइट पर adsense का अप्रूवल मिलने की सम्भाबना और बढ़ जायगी,
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए क्या करना है और ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए क्या नहीं करना है। इसके बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपने जानकारी पढ़ ली होगी और समझ ली होगी। अब ऐडसेंस अप्रूवल से संबंधित कुछ सवालों के जवाब लिखें हैं इनको भी जरूर पढें। यदि आपको ब्लॉगिंग से संबंधित या ऐडसेंस अप्रूवल से संबंधित कुछ पूछना है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।
प्रश्न – Adsense Approval लेने के लिए Website पर एक दिन में कितना Traffic आना चाहिए ?
Adsense Approval लेने के लिए वेबसाइट पर एक दिन में 100 से 200 का ट्रैफिक होना चाहिए यदि आपकी वेबसाइट पर 100 से अधिक का ट्रैफिक आता है तभी आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा काम आता है तभी आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।
प्रश्न – यदि Website पर Traffic नहीं आ रहा है तो क्या Adsense का Approval मिलेगा ?
कुछ लोगों के मन में यह सवाल होता है यदि वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं होगा तब क्या ऐडसेंस का अप्रूवल मिल सकता है दोस्तों इसका जवाब है हां यदि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है फिर भी आपकी वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल मिल सकता है लेकिन ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपकी Website पुरानी होनी चाहिए तथा आपकी वेबसाइट पर कंटेंट अच्छा लिखा हुआ होना चाहिए भले ही आपकी वेबसाइट पर Traffic ना आए फिर भी आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।