Adsense Free Domain Par Approvel Milta hai ya nahi

Free का domain लेकर आप blogger पर तथा WordPress पर दोनों platform पर वेबसाइट बना सकते हैं बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो फ्री में होस्टिंग और डोमेन provide करते हैं जिनकी मदद से आप फ्री में WordPress पर भी वेबसाइट बना सकते हैं और डोमेन भी फ्री में प्राप्त कर सकते हैं लेकिन फ्री में domain लेने के बाद क्या AdSense approval मिलेगा ऐडसेंस फ्री वाले डोमेन पर approval देता है या नहीं यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा, इसके बारे में बात करते हैं।

Adsense Free Domain पर Approval देता है या नहीं

सबसे पहले हम इस पर बात करते हैं कि क्या free डोमेन पर ऐडसेंस का approval मिल सकता है या नहीं।

Blogger पर बनी हुई वेबसाइट और फ्री में लिया हुआ domain पर ऐडसेंस का approval मिलता है दोस्तों मैंने खुद देखा है जो ब्लॉगर पर बनी है फ्री में domain लिया गया है तथा ऐडसेंस में भी approved है,

AdSense approval के लिए सिर्फ डोमेन जरूरी नहीं है डोमेन से हटकर जो वेबसाइट पर काम किया जाता है वह महत्वपूर्ण है लेकिन डोमेन में कुछ भी गलत या भ्रामक keyword नहीं होना चाहिए यदि आपका डोमेन में कीवर्ड गलत है तब आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा यदि आपका डोमेन किसी information keyword पर या आपका नाम पर लिया गया है तब आपको AdSense का अप्रूवल जरूर मिलेगा,

अगर मैं आपसे सीधा कहूं तो AdSense का अप्रूवल फ्री डोमेन पर मिल जाएगा AdSense का अप्रूवल ऐडसेंस फ्री डोमेन पर देता है लेकिन डोमेन के अलावा अप्रूवल लेने के लिए कुछ और भी शर्ते हैं जिसे पूरा किए बिना ऐडसेंस का approval नहीं मिलेगा चलिए ऐडसेंस approval लेने के लिए क्या शर्ते हैं पढ़ते हैं।

AdSense approval के लिए शर्तें

ऐडसेंस का कहना है हम ऐसी वेबसाइट का approval नहीं देते जो वेबसाइट पर भ्रष्टाचार का बढ़ावा देते हो,

और हम ऐसी वेबसाइट पर भी AdSense का अप्रूवल नहीं देते जो sexual contain वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं या उसके बारे में जानकारी देते हैं,

ऐडसेंस ऐसे वेबसाइट पर भी approval नहीं देता है जो drugs जैसे पदार्थ को बेचने की वेबसाइट पर बात करते हैं,

लेकिन ऐडसेंस उन वेबसाइट पर अप्रूवल देता है जो informational कंटेंट पब्लिश करते हैं रेगुलर वेबसाइट पर update करते हैं वेबसाइट का design आसान और सिंपल आकर्षक बनाते हैं तथा वेबसाइट पर about US, contact us, terms and condition, disclaimer पेज लगाते हैं

निष्कर्ष

यदि आपने free domain लेकर blogger पर वेबसाइट बनाई है और आपका AdSense approval लेने का सपना है, तो आप पूरा कर सकते हैं डोमेन की वजह से आपकी वेबसाइट reject नहीं होगी लेकिन वेबसाइट पर सही से कंटेंट नहीं होगा तब जरूर आपकी वेबसाइट reject हो सकती है,

ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आप सही से 50 से 60 article लिखें thumbnail बनाएं publish कर दें उसके बाद वेबसाइट को AdSense approval के लिए भेजें तो approval जरूर हो जाएगा याद रहे ऐडसेंस अप्रूवल लेने से पहले वेबसाइट पर traffic भी होना चाहिए।

Leave a Comment