Blogger प्लेटफार्म पर, अपने फ्री डोमेन का इस्तेमाल करके पहले वेबसाइट बनाई थी। लेकिन अब अपने डोमेन खरीद लिया है और आप उस डोमेन को Blogger वेबसाइट से कनेक्ट करना चाहते हैं, समस्या यह है कि आपको डोमेन Blogger पर कनेक्ट करना नहीं आता,
तो आप चिंता ना करें, इस आर्टिकल में Blogger प्लेटफार्म पर Domain को कनेक्ट करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आपने डोमेन किसी भी वेबसाइट से खरीदा हो डोमेन कनेक्ट करने का प्रक्रिया इसी तरह से रहेगी, जिस तरह से इस आर्टिकल में जानकारी दी है, यहां पर Godaddy के डोमेन को ब्लॉगर से कनेक्ट करने का तरीका बताऊंगा।
Blogger Website पर Custom Domain Conect कैसे करें ?
ब्लॉगर वेबसाइट से डोमेन कनेक्ट करने के लिए यहां निम्नलिखित Steps बताए हैं सभी को पढ़कर फॉलो करके Domain कनेक्ट करें।
स्टेप 1 – Blogger Website Login करें।
सबसे पहले स्टेप में आपको ब्लॉगर वेबसाइट को Login करना है उस वेबसाइट को Login करें जिस पर आप डोमेन कनेक्ट करना चाहते हैं।
स्टेप 2 – Setting पर Click करें
यदि आप मोबाइल में ब्लॉगर वेबसाइट को Login करेंगे तब आपको लेफ्ट साइड में मेनू बार दिखेगा, आपको मेनू बार में Settings के Option पर क्लिक करना है, लेकिन आप कंप्यूटर में या लैपटॉप में ब्लॉगर वेबसाइट को Login करते हैं, तब आपके सामने ही लेफ्ट साइड में सीधे Settings लिखा हुआ दिखाई देगा तो आपको Settings पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 – Publishing में जाए
Setting में जाने के बाद स्क्रॉल करके Publishing मैं आकर Custom डोमेन पर क्लिक करें। कस्टम डोमेन पर क्लिक करने के बाद आपको उस डोमेन का नाम लिखना है जो आपने खरीदा है, और जिसे आप अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करना चाहते हैं। डोमेन नाम लिखने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 4 – Domain Provider Website को लॉगिन करें
ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन में डोमेन नाम लिखने के बाद Save बटन पर जब आप क्लिक करेंगे, तब आपको ब्लॉगर में कुछ Cname मिलेंगे जिनको आपको डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर DNS में लगाना होगा। CNAME DNS में लगाने के लिए आप अब ब्लॉगर वेबसाइट को छोड़कर सीधे
NEW TAB OPEN करके डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट को लॉगिन करें, जैसे कि Godaddy लोगिन करने के बाद My Product में जाएं, My Product में जाने के बाद डोमेन के नाम पर क्लिक करें, उसके बाद आपको Dns सेटिंग मिलेगी, Dns में जाने के बाद Add रिकॉर्ड में आपको जो ब्लॉगर ने Cname दिए हैं, या जो भी रिकॉर्ड Add करने के लिए दिए हैं,
सभी को आप Dns सेटिंग में जोड़ दें और Save कर दें उसके बाद पहले Godaddy वेबसाइट को रिफ्रेश करें और फिर ब्लॉगर पर जाकर Done बटन पर क्लिक कर दें और रिफ्रेश करें, उसके बाद आपका Domain ब्लॉगर वेबसाइट पर कनेक्ट हो जाएगा,
लेकिन कनेक्ट होने के बाद 15 मिनट इंतजार करें, उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को Open करके देखें, तब आपकी वेबसाइट पर डोमेन लाइव आ जाएगा, लेकिन ब्लॉगर वेबसाइट पर डोमेन कनेक्ट करने के बाद HTTPS REDIRECT सेटिंग को जरूर इनेबल कर दें, ताकि आपकी वेबसाइट नए डोमेन पर ओपन होने लगे।
अंतिम शब्द
इस लेख में ब्लॉगर वेबसाइट पर Godaddy Domain को जोड़ने का तरीका मैंने बताया है, यदि आपको Domain को कनेक्ट करने में कोई भी परेशानी आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी मदद करूंगा।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।