Blogger Website Par Favicon Kaise Upload Kare

यदि आपने Blogger.Com पर अपनी वेबसाइट बनाई है तो आप अब अपनी वेबसाइट पर Favicon को लगा दीजिए, Favicon लगने के बाद आपकी वेबसाइट की एक पहचान हो जायगी जब कोई User आपकी वेबसाइट पर आएगा, तो उसको Favicon से आपकी वेबसाइट की पहचान हो जायगी, Favicon नई website पर लगाना बहुत जरुरी होता है, Favicon से वेबसाइट एक Brand बनती है लोगो के नजर में वेबसाइट रहती है,

यदि आप अपनी वेबसाइट पर Favicon लगाना चाहते है तो आपको इस लेख में यह भी जानने के लिए मिलेगा की वेबसाइट पर किस तरह का Favicon लगाना चाहिए,

Blogger Website Par Favicon Kaise Upload Kare 

Blogger Website पर Favicon Upload करने के लिए आप पहले Favicon को  बना ले, ध्यान रहे favicon किसी दूसरी वेबसाइट से न मिलता हो आपका अलग होना चाहिए, 

Favicon बन जाने के बाद आप इन स्टेप्स को Follow करके आसानी से Blogger Website पर Favicon UPload कर सकते हैं,

Blogger Website Par Favicon Upload करने का तरीका 

ब्लॉगर वेबसाइट पर Favicon Upload करने का तरीका कुछ इस प्रकार हैं,

  • Blogger.Com को Login करें
  • Login करने के बाद Settings में जाएं
  • Basic में Favicon पर Click करें 
  • Choose File पर Click करें 
  • Storage में से Favicon चुने 
  • Save पर Click करें 
  • BLogger वेबसाइट पर Favicon लग जायगा,

दोस्तों अब मैं आपको Blogger वेबसाइट पर Favicon Upload करने का तरीका विस्तार से बताऊंगा।

Step 1: Blogger.Com को Login करें

वेबसाइट पर Favicon लगाने के लिए सबसे पहले आप उस वेबसाइट को Login कर लें, जिस वेबसाइट पर आप Favicon Upload करना चाहते हैं, वेबसाइट को आप मोबाइल में भी Login कर सकते हैं या कंप्यूटर में भी आप Login कर सकते हैं, तो पहले आप वेबसाइट को Login कर ले।

Step 2: Login करने के बाद Settings में जाएं

वेबसाइट को Login करने के बाद आप Left Side में देखें, Left Side में आपको नीचे Setting का Option मिलेगा आप Setting पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।

Step 3: Basic में Favicon पर Click करें 

Setting में जाने के बाद सबसे पहला Option Basic में आपको Favicon लिखा हुआ मिलेगा तो आपको पहले Basic में ही रुक जाना है। और Favicon पर click करना है।

Step 4: Choose File पर Click करें 

Favicon पर Click करने के बाद आपको Choose File पर क्लिक करना है, Choose File का Option आपको English में लिखा हुआ Favicon पर क्लिक करने के बाद मिलेगा।

Step 5: Storage में से Favicon चुने 

Favicon पर click करने के बाद आप अपने phone या कंप्यूटर के Storage में पहुंच जाएंगे अब आपको Favicon को Select करके Click कर देना है।

Step 6: Save पर Click करें 

उसके बाद नीचे Save लिखा हुआ बटन मिलेगा आपको Save पर Click कर देना है आपका Favicon अब Save हो जाएगा।

Step 7: Blogger वेबसाइट पर Favicon लग जायगा,

Save पर Click करने के बाद आपका Favicon आपकी Blogger वेबसाइट पर लग जाएगा,

Website का Favicon का Size कितना होना चाहिए ?

यदि आप Blogger Website के लिए Favicon बनाना चाहते हैं, तो आपका Favicon का Size 16 × 16 Pixel होना चाहिए, Blogger वेबसाइट के लिए या आप 32 × 32 भी रख सकते हैं।

Favicon किस तरह का लगाए ? 

Favicon लगाने से पहले आप यह सोच ले की आपकी वेबसाइट किस तरह की है आप अपनी वेबसाइट के अनुसार वेबसाइट पर Favicon Upload करें, 

यदि आपकी वेबसाइट Educational है तो आप अपनी वेबसाइट पर Educational किताब का कॉपी का पैन का Favicon बनाकर Upload करें,

आपकी वेबसाइट Recipe पर है तो किसी सब्जी का आप Favicon बनाकर Upload करें,

शेयर माक्रेट पर आपकी वेबसाइट बनी हुई है तो आप शेयर मार्किट का Favicon बनाकर वेबसाइट पर Upload करें अब आपने वेबसाइट का Favicon किस तरह का होना चाहिए यह पढ़ लिया है!

अंतिम शब्द 

इस लेख में Blogger Website Par Favicon Kaise Upload Kare की जानकारी विस्तार से मैंने दी है, उम्मीद है जानकारी आपको समझ में आ गई होगी, यदि आप ब्लॉगर हैं और Blogging से जुड़ा कोई भी सवाल आप पूछना चाहते हैं या आपको Website बनाने में कोई समस्या आ रही है, तो आप कोई भी सवाल Blogging से जुड़ा मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, जय हिंद

Leave a Comment