Youtube Se Website Par Traffic Kaise Laye – आसान तरीका

यदि सही तरीके से काम किया जाए तब Youtube से Website पर लाखों में Traffic लाया जा सकता है, यूट्यूब से Traffic लाने के लिए आपके पास Youtube चैनल होना चाहिए। लेकिन ऐसा यूट्यूब चैनल होना चाहिए जो आपकी वेबसाइट से Releted हो, ताकि आपकी Website पर Traffic आ सके, वेबसाइट पर आप यूट्यूब से किस तरह से Traffic ला सकते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल में दी है। आप वेबसाइट पर Traffic लाना चाहते हैं,

Youtube की मदद से तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। आपको आर्टिकल पढ़ने के बाद समझ में आ जाएगा, कि यूट्यूब की मदद से Website पर Traffic कैसे लाया जा सकता है और आप यह पहले जान लीजिए कि आप Youtube का अगर सही से इस्तेमाल कर लेते हैं तो अपनी वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक ला सकते हैं, आईए जानते हैं Youtube की मदद से Website पर ट्रैफिक कैसे लाएं,

Youtube Se Website Par Traffic Kaise Laye

Youtube Se Website Par Traffic लाने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल का होना जरुरी हैं, कैसे आप यूट्यूब की मदद से वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं इसकी प्रक्रिया पढ़िए।

  • Email Id Create करें,
  • यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करें। 
  • चैनल की पूरी सेटिंग करें 
  • अब अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करें 
  • वीडियो के डिस्क्रिप्शन में वेबसाइट का लिंक दें 
  • वीडियो पर व्यूज आने पर वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा 
  • अब चलिए इन सभी स्टेप्स को विस्तार पूर्वक समझते हैं।

Email Id Create करें,

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपको ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी बिना ईमेल आईडी के आप यूट्यूब चैनल नहीं बना सकते आपके पास पहले से ईमेल आईडी बनी है, तो आप उस पर भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, लेकिन आप अपने यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक अलग से जरूर ईमेल आईडी बना लें, ईमेल आईडी फ्री में आप बना सकते हैं, इसमें कोई पैसा नहीं लगता।

Youtube पर चैनल Create करें। 

ईमेल आईडी बनाने के बाद आप यूट्यूब चैनल को क्रिएट करें यूट्यूब चैनल क्रिएट करने की प्रक्रिया बहुत आसान है यूट्यूब चैनल पर जाकर आपको न्यू यूट्यूब चैनल क्रिएट पर क्लिक करके अपना यूट्यूब चैनल का नाम लिखना है तथा डिस्क्रिप्शन लिखना है चैनल किस क्षेत्र का आप बनाना चाहते हैं उसकी एक कैटिगरी को सेलेक्ट करना है उसके बाद मोबाइल नंबर से वेरीफाई करके आपका चैनल बन जाएगा।

Channel की पूरी Setting करें 

यूट्यूब चैनल बन जाने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल की पूरी सेटिंग करें जैसे कि यूट्यूब चैनल पर Logo लगाए तथा यूट्यूब चैनल पर पिक्चर फोटो अपलोड करें, उसके बाद अपने चैनल की पूरी सेटिंग कर ले चैनल को पहले Verify कर ली तथा चैनल किस देश में आप चलना चाहते हैं इसकी सेटिंग कर ले यूट्यूब चैनल की सेटिंग कैसे की जाती है यह आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो देख सकते हो।

अब अपने चैनल पर Video Upload करें 

चैनल का पूरा काम हो जाने के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए अब वीडियो बनानी है वीडियो आप उस तरह की बनाएं जिस तरह की आपका वेबसाइट है। अपनी वेबसाइट के आर्टिकल से संबंधित आपको वीडियो बनानी है और वीडियो को बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना है।

वीडियो के Discription में Website का Link दें 

ध्यान दें वीडियो को अपलोड करने के बाद आपको पब्लिश नहीं करना है पब्लिश करने से पहले आपको अपने यूट्यूब वीडियो की पूरी सेटिंग करनी है जैसे की Tags लिखने है, और वीडियो की डिस्क्रिप्शन लिखनी है तथा डिस्क्रिप्शन में ही आपको अपने आर्टिकल का लिंक देना है और यूट्यूब वीडियो में आपको यह जरूर बोलना है यदि आपको यह आर्टिकल पढ़ना है तो आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जाकर लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं।

वीडियो पर Views आने पर Website पर Traffic आएगा

यूट्यूब पर जब आप वीडियो अपलोड कर देंगे उसके बाद आपके वीडियो पर व्यूज आएंगे लोग वीडियो देखेंगे और आपकी वीडियो की वजह से आपकी वेबसाइट पर भी लोग आने लगेंगे इस तरह से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा आप इस तरह से वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक ला सकते हैं।

निष्कर्ष

यूट्यूब से ट्रैफिक लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है वीडियो यदि आपका वीडियो सही तरह से बनेगा वीडियो वेबसाइट से संबंधित होगा और लोगों की जरूरत पूरी करेगा, तब आपकी वेबसाइट पर लोग आएंगे यदि आप इस तरह की वीडियो बनाएंगे की लोगों को देखने से कोई फायदा नहीं पहुंचेगा तब आपके वीडियो को बनाने का कोई फायदा नहीं है,

वीडियो बनाने से पहले आप यह जरूर सोचे कि इससे लोगों को क्या लाभ होगा और यदि आपकी वेबसाइट पर कोई जाता है, तो वहां से उसको क्या मिलेगा यदि आप लोगों की जरूरत पूरी कर देते हैं, तब आपकी वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक जा सकता है यूट्यूब से और यूट्यूब से ट्रैफिक ले जाकर आप वेबसाइट से लाखों में कमाई भी कर सकते हैं।

Leave a Comment