Blog के लिए सही Domain नाम कैसे चुने

एक नए Blog की Starting Domain से होती है और Domain ही website को famus करने का रोल निभाता है, वेबसाइट के लिए एक अच्छा domain नाम होना बहुत जरुरी हैं, क्यूंकि वेबसाइट पर आने वाले व्यक्ति को दुबारा वेबसाइट पर आने के लिए Domain को याद रखना होगा तो आप नए वेबसाइट के लिए सही सोच समझ कर Domain Buy करें, आप नई वेबसाइट बनाने के लिए domain खरीदने की सोच रहे हैं तब आप इस लेख को पहले पढ़ लीजिए और समझे वेबसाइट के लिए अच्छा Domain कैसे चुने। यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा Domain खरीद लेते है तो ब्लॉग में कामयाबी का पहला चरण आप पार कर लेते है, तो कौन सा डोमेन खरीदना चाहिए इसको पढ़िए।

Blog के लिए सही Domain नाम कैसे चुने

BLog वेबसाइट हो या आपकी एजेंसी वेबसाइट हो या किसी भी तरह की वेबसाइट के लिए आप सोच समझ कर Domain Buy करें मैंने यह कुछ Points बताए है Domain खरीदते समय इनको जरूर ध्यान में रखे,

1. Use Most Searchable Keywords

Use Most Searchable Keywords का मतलब है सच होने वाला Keyword आप जब भी अपनी वेबसाइट के लिए Domain खरीदे तो आप एक ऐसा डोमेन खरीदें जो गूगल में लिखकर सर्च किया जाता हो उदाहरण के लिए आप Sports Nich की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप इस Nich मै यह देखें कि कौन सा Keyword लिखकर गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जाता है जैसे की Today Match, Ipl Match यह एक उदाहरण है आप इसी तरह से कुछ ऐसे कीवर्ड का Use करें जो रोजाना गूगल पर लिखकर सर्च किए जाते हो।

2. Use Minimum Character

Domain को Buy करते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है, कि आप जो भी डोमेन खरीद रहे हैं उसमें कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करना है, अधिक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है, आप Domain में 5 से 10 तक ही शब्दों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए आप हमारी वेबसाइट को देख सकते हैं हमने अपनी वेबसाइट का डोमेन बहुत ही कम शब्दों वाला खरीदा है इसी तरह से आपको कम से कम शब्दों वाला ही डोमेन अपनी वेबसाइट के लिए खरीदना है।

3. Maximum 2 Keywords

Maximum 2 Keywords ही अपने डोमेन में रखें जो भी डोमेन आप खरीद रहे हैं उसे डोमेन के अंदर ज्यादा बड़ा Keyword ना रखें, मान लीजिए आप एक न्यूज वेबसाइट बना रहे हैं, तो आप अपनी वेबसाइट के लिए Today News, Aaj Ki NEws, ABP NEWS इस तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल करें यह एक उदाहरण है, आप इसे हटकर अपने लिए कुछ नया खरीदें दूसरे डोमेन को देखकर आप समझ सकते हैं कि इन लोगों ने कितना बड़ा डोमेन खरीदा है इस तरह से आपको अपने लिए कम शब्दों वाला तथा कम कीवर्ड वाला Domain खरीदना है।

4. Remember able Domain Name

Remember का मतलब होता है पहचान आपको एक ऐसा डोमेन खरीदना है जो व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर पहली बार आए और उसको Domain देख कर वेबसाइट का नाम याद रहे ताकि दूसरी बार व्यक्ति को आने में परेशानी ना हो आसानी से गूगल पर सर्च करके वही डोमेन लिखकर आपकी वेबसाइट पर Visit कर ले, तो आप एक ऐसा अच्छा डोमेन चुने जो याद रहे याद करने में आसान हो,

5. Domain Name Related with Blog Topic

किसी भी डोमेन को खरीदने से पहले Blog का Topic जरूर Select कर ले और जो भी अपने टॉपिक अपनी वेबसाइट के लिए चुना है उसी से संबंधित आप अपने डोमेन को खरीदें यदि आप टॉपिक से संबंधित डोमेन को खरीदेंगे तो आपका डोमेन देखकर लोग समझ सकेंगे की वेबसाइट किस बारे में है। उदाहरण के लिए अपने एक Domain खरीदा yojana.com तो पढ़ने वाले को इस डोमेन से पता चल जाएगा कि यह वेबसाइट योजना की है इस वेबसाइट पर योजना की जानकारियां दी जाती हैं इससे वह आपकी वेबसाइट पर आएगा आर्टिकल पड़ेगा तथा दूसरी बार उसको आने में भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए वह सीधे योजना लिखेगा और वेबसाइट पर आ जाएगा।

6. .Com .In .Net Org. ETC extensions चुने,

Domain के लिए सही extensions का होना भी बहुत जरूरी है इससे भी वेबसाइट का पता चलता है की वेबसाइट किस बारे में है, आप अपनी वेबसाइट को सोच समझकर उसके बाद extensions खरीदें। सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए .Com .In .Net Org. ETC extensions सभी अलग-अलग वेबसाइट के लिए होते हैं, जैसे की आपकी वेबसाइट सिर्फ भारत वासियों के लिए है तब आपके लिए सही extensions .In होगा, लेकिन आपकी ऐसी वेबसाइट है जिस पर दूसरे देश से भी लोग आएंगे तब आप Top Level extensions Org, Com, Net extensions को खरीदें,

7. New Domain Buy

आप जो भी डोमेन खरीदने वाले हैं पहले गूगल पर उसको सर्च करके देख ले और पता करें कि आपका डोमेन पहले से किसी व्यक्ति ने खरीदा नहीं है यदि आपका डोमेन पहले से किसी दूसरे व्यक्ति ने खरीद रखा है तो आप उस डोमेन को बिल्कुल भी ना खरीदें, आप अपने लिए नया और Uniqe Domain खरीदें।

Conclusion

वेबसाइट को कामयाब करने के लिए सही Domain का होना बहुत जरूरी है, इस लेख में जो Point बताए गए हैं आप इन सभी Points को ध्यान में रखकर ही डोमेन को खरीदें।

Leave a Comment