Website में Whatsapp Group का Link ब्लॉगर Site पर कैसे लगाए

आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Traffic हमेशा के लिए रखना चाहते हैं तब इसके लिए आप अपने Blog के नाम पर एक Whatsapp Group बनाइये और इसके बाद आप अपने वेबसाइट से लोगो को व्हाट्सप्प पर भेजिए और group में लोगो को जोड़ कर रखिए ऐसा करने से आपके वेबसाइट पर regular trefic आएगा,

आप जब कोई नया लेख लिखकर पब्लिश करेंगे तो उस लेख का लिंक आप अपने whatsapp group पर शेयर कर सकते हैं और जब आप whatsapp group पर शेयर करेंगे तब आपके लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट treffic आयगा, यदि आप अपने वेबसाइट पर डायरेक्ट traffic लाना चाहते हैं तब वेबसाइट पे Whatsapp group का लिंक लगाकर whatsapp बटन जरूर लगाए।

Website में Whatsapp Group का Link ब्लॉगर Site पर कैसे लगाए

यदि आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर हैं तब आपको theme में whatsapp group का लिंक लगाने का ऑप्शन आसानी से मिल जायगा, theme से Whatsapp Group का लिंक लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है उसके बाद आपको Left साइड में Layout पर क्लिक करना हैं,

और उसके बाद थीम का एडिट करने के सभी ऑप्शन आपके सामने निकल कर आ जायँगे अब आपको सबसे पहले ऊपर सोशल मीडिया के ऑप्शन को एडिट करना है और whatsapp group की लिंक लगाकर Save कर देना हैं, इस तरह से आपके वेबसाइट पर whatsapp का icon लग जायगा लेकिन जब कोई क्लिक करेगा तब वह whatsapp group पर पहुंच जायगा। और Join कर लेगा,

आप अपने whatsapp group के लिंक को Blogger साइट के आर्टिकल में भी लगा सकते हैं, आर्टिकल में लगाने का तरीका बहुत आसान हैं, आपको आर्टिकल में जाना हैं और whatsapp Group का लिंक आपको आर्टिकल में लगा देना है इससे फायदा यह होगा कोई व्यक्ति आर्टिकल पढ़ने के लिए आएगा तो वह लिंक पर क्लिक करके आसानी से व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कर लेगा और आने वाले समय के आर्टिकल Whatsapp Group से प्राप्त कर लेगा,

Note

यदि आप अपने वेबसाइट पर व्हाट्सप्प ग्रुप के लिंक को लगा देंगे ओर आपके व्हाट्सप्प ग्रुप पर 500 लोग ज्वाइन हो जाते हैं तब आपके वेबसाइट पर 500 लोग रोज आयंगे, आपको रेगुलर ट्रैफिक चाहिए तो आप व्हाट्सप्प ग्रुप को बनाकर जरूर लिंक लगा दें वेबसाइट पर इससे आपको सीधे Whatsapp से ट्रेफिक मिलेगा,

Leave a Comment