Digilocker App Me Account Kaise Banaye – आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप
डिजिलॉकर में आप अकाउंट बनाना चाहते है आपको अकाउंट बनाना नहीं आता है तो यह लेख आपके लिए ही है इस आर्टिकल में Digilocker App Me Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी लिखी हैं,
डिजिलॉकर एप्प में अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में डिजिलॉकर एप्प को डाउनलोड करना होगा, या डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाना होगा, दोनों पर आप अकाउंट बना सकते हैं,
डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके मोबाइल में आपके पास होना चाहिए, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आपके पास है तो अकाउंट बनाने का तरीका पढ़ना शुरू कीजिए।
Digilocker App Me Account Kaise Banaye
डिजिलॉकर एप्प में अकाउंट बनाने के लिए पहले डिजिलॉकर एप्प को या वेबसाइट को ओपन करें, GetStarted पर क्लिक करे Create में जाकर आप अपना नाम लिखे, आधार नंबर लिखे, मोबाइल नंबर लिखे, और Submit कर दे, आपका डिजिलॉकर में अकाउंट बन जाएगा,
Digilocker एप्प में अकाउंट बनाने का तरीका यहाँ पढ़े
डिजिलॉकर एप्प में अकाउंट बनाने का तरीका एक एक स्टेप करके यहाँ पर लिखा है और मैंने फोटो को भी लगाया है ताकि आपको समझने में आसानी हो तो आप अकाउंट बनाने के लिए सभी स्टेप्स को पढ़िए और फॉलो कीजिए।
Step 1 : सबसे पहले तो आपको यहाँ पर एप्प से अकाउंट बनाने का तरीका बताया जा रहा है, आप अपने मोबाइल में digilocker एप्प को प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर लें, डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे, ओपन करने के बाद आपको परमिशन मांगी जाएंगी आपको सभी को Allow कर देना हैं, और फिर आप इस पेज पर आ जाएंगे जो नीचे फोटो में देख रहे हैं यहाँ पर आप get Started बटन पर क्लिक करें,

Step 2 : get Started बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अब यह पेज देखने के लिए मिलेगा जो आप नीचे फोटो में देख रहे है यहाँ दो ऑप्शन होंगे अगर पहले से अकाउंट बना हुआ है तब Sign In पर क्लिक करना होगा, नया अकाउंट बनाने के लिए आप Create Account पर क्लिक करें,

Step 3 : Create Account पर क्लिक करने के बाद अगला पेज इस तरह से प्रस्तुत होगा जो नीचे फोटो में है यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है जो आधार में है वही नाम लिखे, आपको अपनी Date Of Birth आधार से देखकर दर्ज करनी है, और अपना Gender Male या Female सेलेक्ट करना हैं, इसके बाद मोबाइल नंबर लिखना है और ईमेल आईडी को लिखना है और आखिर में 6 अंक को लिखना हैं, और इस फॉर्म को Submit कर देना हैं,

Step 4 : फॉर्म को आप सबमिट करेंगे इसके बाद आपके आधार से जो नंबर लिंक है उस नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको दर्ज करना हैं, OTP दर्ज करने के बाद Submit कर दें,

Step 5 : Submit करने के बाद अगले पेज पर आपको अपने आधार नंबर को लिखना है आधार नंबर आधार कार्ड से देखकर सही से लिखे और Next पर क्लिक कर दें,

Step 6 : अब आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर पर एक OTP आएगा यह आधार को सत्यापन के लिया है, इसे भी आप देखकर दर्ज कर दें, OTP लिखने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना हैं,

Step 7 : OTP लिखने के बाद आप Submit बटन पर जब क्लिक करेंगे फिर आपका अकाउंट बन जाएगा और अकाउंट बन जाने के बाद आपको यह देखने के लिए मिलेगा जो आप नीचे फोटो में देख रहे है इस Sign In पर क्लिक करके अब आपको अकाउंट को लॉगिन करना होगा,

Step 8 : Account को डिजिलॉकर में लॉगिन करने के लिए आप Sign In पर क्लिक करें इसके बाद लॉगिन करने के ऑप्शन को चुने जैसे, Mobile नंबर या Adhar कार्ड के माध्यम से तो आपको यहाँ पर Mobile Number सेलेक्ट करना हैं, और Mobile Number को लिखना है तथा Next पर क्लिक कर देना हैं,

Step 9 : Next करने के बाद अगला Page इस तरह से देखने को मिलेगा, जो आप यहाँ पर देख रहे हैं, इस Page पर आने के बाद आपको अपने Security Pin को लिखना हैं, और Sign In पर क्लिक कर देना हैं,

Step 10 : Sign In पर क्लिक करेंगे तो आपको फिरसे OTP प्राप्त होगा यह आपक मोबाइल नंबर पर आएगा इसे आप दर्ज करके Submit कर दें,

OTP लिखकर सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा, अकाउंट लॉगिन होने के बाद आपको होम पेज डिजिलॉकर में इस तरह से देखने को मिलता है जो नीचे फोटो में हैं,

इस एप्प में लॉगिन होने के बाद आपको अनेक अनेक ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं, जैसे Footer में आपको चार ऑप्शन दिख रहे होंगे, और आधार कार्ड के भी ऑप्शन दिख रहे होंगे अब इस एप्प से आपको किसी भी दस्तावेज को डाउनलोड करना हैं, तो आप Search पर क्लिक करें, और उसका नाम लिखे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, नाम लिखने के बाद आपके सामने डाउनलोड लिंक आ जाएगा उसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं,
अंतिम शब्द
डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना बहुत आसान है लेकिन आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए तो आप अकाउंट बना सकते हैं अगर आपका आधार कार्ड से नंबर लिंक नहीं है तो आप साइबर कैफ़े से पहले मोबाइल नंबर लिंक करें, इसके बाद अकाउंट बनाए, इस आर्टिकल में अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी दी हैं, अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।
FAQ – Frequently Asked Questions
Digilocker App Download कैसे करें?
Digilocker App को आसानी से आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, Digilocker App को डाउनलोड करने के लिए Play Store Open करें, Search में जाए Digilocker नाम लिखकर सर्च करें, Install पर क्लिक करें आपका App आपके मोबाइल में Download हो जाएगा।
Digilocker की Website कौन सी हैं?
डिजिलॉकर एप्प को आप डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो सीधे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, वेबसाइट कंप्यूटर यूजर के लिए और लेपटॉप वालो के लिए है वेबसाइट का लिंक यह https://www.digilocker.gov.in/ है,
Digilocker एप्प में अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
डिजिलॉकर एप्प में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए तो आप डिजिलॉकर में अकाउंट बना सकते हैं,
क्या डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना सेफ हैं?
जी हाँ यह एक प्रकार का स्टोरेज एप्प है इससे आप किसी भी सरकारी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने मोबाइल में हमेशा सुरक्षित रख सकते हैं, डिजिलॉकर एप्प 100% सेफ हैं,
डिजिलॉकर को किसने बनाया हैं?
डिजिलॉकर को अमित रंजन ने बनाया है यह गूगल से ली गई जानकारी हैं,
क्या डिजिलॉकर सरकारी एप्प है?
जी हाँ, दोस्तों डिजिलॉकर एक सरकारी एप्प है,

स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।