Blog Post में 😄💩💙 Emojis use कैसे करें ? (use Emojis in Blog Post)

जब कोई सर्च करके Blog पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आता है तब User उस Website पर अधिक समय तक रुकता है, जब आर्टिकल information से भरा हो और article देखने में attractive हो, तब पढ़ने वाला व्यक्ति वेबसाइट पर आर्टिकल को और ज्यादा देर तक पड़ता है और पसंद आने पर दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ने लगता है, इस तरह से वेबसाइट की Ranking बढ़ती है, गूगल की नजर में वेबसाइट अच्छी होती है और Google वेबसाइट को और अच्छे Page पर Rank करता है। 

यदि आप चाहते हैं आपके आर्टिकल को User अधिक समय तक पड़े, अधिक समय तक वेबसाइट पर रुके तो आप अपने आर्टिकल में Emojis का इस्तेमाल जरूर करें, Emojis का इस्तेमाल करके आर्टिकल को समझना आसान हो जाएगा तथा आर्टिकल Emojis से attractive भी दिखेगा, तो इस लेख में हमने इमेज के बारे में ही जानकारी दी है, आप आगे से आर्टिकल लिखने से पहले इस लेख को पूरा जरूर पढ़ लें।

क्या Blog Post में Emojis use करना चाहिए ?

जी हां आर्टिकल लिखते समय आर्टिकल में Emojis इस्तेमाल करने चाहिए। लेकिन हर जगह Emojis लगाना सही नहीं रहेगा। Emojis का इस्तेमाल उस जगह पर करें जहां पर Emoji से कुछ मतलब निकले। जैसे की यदि आपको किसी शब्द पर इशारा करना है आपको कोई डाउनलोड बटन आर्टिकल में देना है तो आप डाउनलोड बटन को बताने के लिए हाथ वाला Emojis Use  कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार होते हैं,

👉👈☝️ 

लेकिन आपको आर्टिकल में अपने किसी यूज़र से नमस्ते करना है या किसी चीज के बारे में माफी मांगना है तब आप इस तरह की Emoji का इस्तेमाल करें,

अपने आर्टिकल में Emojis को आपको सही सोच समझकर इस्तेमाल करना है कहीं पर भी कुछ भी नहीं लगा देना है!

क्या Article के Title में Emojis इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हां आप आर्टिकल के टाइटल में Emoji का इस्तेमाल कर सकते हैं, ध्यान रहे Emoji का इस्तेमाल दो से तीन बार ही करें, अधिक बार टाइटल में Emoji का इस्तेमाल न करें और Emoji का टाइटल में ऐसे इस्तेमाल करें कि देखने वाला तुरंत आपके टाइटल पर क्लिक करें और पूरा आर्टिकल पड़े आर्टिकल का मतलब इमोजी से समझ में आना चाहिए इस तरह के Emoji आप टाइटल में इस्तेमाल करें!

Post में Emojis इस्तेमाल कैसे करें?

किसी भी आर्टिकल में आप Emojis का इस्तेमाल दो तरीकों से कर सकते हैं, पहला तरीका है आप Emojis को फोन में डाउनलोड कर ले या कंप्यूटर में पहले से ही डाउनलोड कर ले और आप आर्टिकल में जाकर उसको Upload करें या दूसरा तरीका है आप दूसरे आर्टिकल से या Emojis वाली वेबसाइट से इमेज को कॉपी करके अपने आर्टिकल में पेस्ट कर दें इस तरह से आप अपने आर्टिकल में Emojis को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Emojis वाली Website कौन सी हैं ?

CoolSymbol.com वेबसाइट Emoji की वेबसाइट है। इस वेबसाइट से आप फ्री में जितने चाहे उतने Emoji डाउनलोड कर सकते हैं तथा आप सीधे अपने आर्टिकल में Emoji को कॉपी Paste भी कर सकते हैं! इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के 700 से भी अधिक Emoji मिल जाएंगे।

एक बात का विशेष ध्यान रखें अपने आर्टिकल में कभी भी उसे Emoji का इस्तेमाल न करें जिसमें वाटर मार्क हो या उस फोटो का भी इस्तेमाल न करें जिसमें वाटर मार्क लगा हुआ हो।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने Emojis के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment