Blog में Magnet Post कैसे बनाएं ? Blog Magnetic Post क्या होती है ?

वेबसाइट पर Magnet post क्या होती हैं और कैसे आप Magnet post को बना सकते हैं इसकी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख में बने रहे है इस लेख में Magnet post के बारे में जानकारी पढ़ने को मिलेगी, पहले तो आप यह जान ले की Magnet post होती क्या है ? ब्लॉग वेबसाइट पर बहुत सारे आर्टिकल होते हैं उनमे से कोई एक आर्टिकल गूगल पर रैंक करता है और उसमे से किसी एक पर लोग आर्टिकल पढ़ने के लिए आते हैं,

एक वेबसाइट पर जिस आर्टिकल को सबसे अधिक लोग पढ़ते हैं अधिक लोग आते हैं उसे Magnet post कहते हैं क्यूंकि Magnet का मतलब चुम्बक होता हैं और इसी बजह से Magnet post आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का काम करती हैं, यदि आप अपने वेबसाइट पर Magnet post लिखेंगे तब आपके वेबसाइट का ट्रैफिक बहुत जल्द बढ़ेगा, सबसे पहले जानते हैं Magnet post को चेक कैसे करें,

Blog Magnetic Post क्या होती है ?

जो आर्टिकल ब्लॉग पर सबसे अधिक ट्रेफिक लेकर आता हैं उसे Blog का Magnetic Post कहते हैं,

Blogger Site पर Magnet post Check कैसे करें ?

आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनी हैं तब आप ब्लॉगर साइट को लॉगिन कर ले इसके बाद आप layout पर क्लिक करें और उसके बाद आप add a widget पर क्लिक करके Popular Post पर क्लिक करके Time All Time को Select कर लें इसके बाद Save करके वेबसाइट पर Visit करे अब आपकी वेबसाइट पर Popular Post की एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे सबसे ऊपर वाली पोस्ट Magnet post होगी, अब पढ़े Magnet post कैसे बनाये?

Blog में Magnet Post कैसे बनाएं ?

Blog में Magnetic Post बनाने के लिए आप अपने वेबसाइट के लिए Uniqe Topic चुने और उस टॉपिक पर Inforamtion से भरपूर आर्टिकल लिखे, इसके बाद आप अपने आर्टिकल का SEO करके आर्टिकल को पब्लिश कर दे आर्टिकल को समय के अनुसार UPdate भी करते रहें, उसके बाद आपके वेबसाइट का यह आर्टिकल रैंक होगा तो यह सबसे अधिक ट्रैफिक लाएगा और यही Magnetic Post होगा।

यदि आपको blogger से जुडी या वर्डप्रेस से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, लेख पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Leave a Comment