Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega?

Chatgpt के आने से लाखो लोग Blogging पर शक करने लगे हैं और कुछ लोगो ने तो Blogging को छोड़ भी दिया है, Chatgpt के आने से Blogging के सर पर खतरा घूम रहा हैं लोग यह जानना चाहते हैं की Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega?

अगर आपके मन में भी यही सवाल है Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega? तो इस लेख में इस सवाल को जानने की हम कोशिश करेंगे दोस्तों में 2 से 3 साल से ब्लॉग्गिंग में काम कर रहा हूँ में इस लेख में अपने अनुभब से बात करूँगा बताऊंगा Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega? चलिए शुरू करते हैं,

Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega?

Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega? इसका सीधा कोई जवाब नहीं हैं क्यूंकि हम यह नहीं कह सकते की ब्लॉग्गिंग ख़तम नहीं कर सकता और न यह कह सकते हैं ब्लॉग्गिंग ख़तम कर सकता है लेकिन हम अपने बिचार से यह अनुमान लगा सकते है Chatgpt Blogging Khatam कर सकता हैं या नहीं,

सबसे पहले आप यह जान लीजिए यदि ब्लॉग्गिंग बंद हो जायगी तो फिर गूगल भी बंद हो जायगा गूगल पर वेबसाइट पर Ads चलते है ads की कमाई का कुछ हिस्सा गूगल रखता है कुछ हिस्सा गूगल ब्लॉगर को देता हैं,

और Ads Business Man लोग अपने प्रोडक्ट को सर्विस को सेल करने के लिए चलाते हैं अगर ब्लॉग्गिंग बंद हो जायगी तो गूगल भी बंद हो जायगा सबसे पहले तो आप जान लीजिए की जब तक Google हैं तब तक Blogging ख़तम नहीं होगी,

और रही Chatgpt की बात क्या chatgpt से ब्लॉग्गिंग ख़तम हो जायगी तो मेरे अनुसार इसका जवाब है न इसका में आपको एक उदाहरण और कारण देता हूँ,

जब आप Chatgpt से कहोगे आज की खबरे बता दीजिए तब chatgpt कुछ न्यूज़ बताएगा और वेबसाइट के लिंक दे देगा अगर वेबसाइट नहीं होंगी तो chatgpt के पास भी जानकारी नहीं हो सकेगी, chatgpt के पास जो जानकारी नहीं होती हैं उस जानकारी को chatgpt वेबसाइट से लेता हैं और वेबसाइट को भी refer कर देता हैं,

तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की अभी Chatgpt के आने से ब्लॉग्गिंग ख़तम नहीं होने वाली हैं लेकिन अब chatgpt के आने से ब्लॉग्गिंग को बहुत सही से करने की जरूरत हैं लोग chatgpt का गलत इस्तेमाल कर रहे है इसलिए गूगल जल्दी जल्दी update ला रहा है और वेबसाइट को गूगल से डिलीट कर रहा हैं,

अगर आप आज के समय में नई वेबसाइट को बनाते हैं, तब आपको वेबसाइट पर सही से काम करना होगा और वेबसाइट पर रेगुलर अच्छे से आर्टिकल को लिखना होगा, वेबसाइट पर अच्छे से Seo करना होगा और वेबसाइट को पुराना होने देना होगा तब आपकी वेबसाइट आज के समय में रैंक करेगी लेकिन

आप अपनी वेबसाइट पर आज के समय में Chatpgt से कंटेंट लिखवाते हैं और वेबसाइट पर पब्लिश करवाते हैं तो हो सकता है आपकी वेबसाइट तुरंत रैंक हो जाए लेकिन गूगल को जब पता चलेगा आपकी वेबसाइट पर आर्टिकल chatgpt का लिखा है तो वह आपकी वेबसाइट को गूगल से हटा देगा,

क्यूंकि गूगल search करने वाले User को ऐसी जानकारी देना चाहता है जो human के एक्सपीरयंस की हो जानकारी सच्ची हो उस जानकारी को गूगल सही समझता हैं,

अगर आप chatgpt से कंटेंट को लिखवाते हैं तो आपका कंटेंट सही होगा लेकिन Experience बेस्ट होगा,

मेरी सलाह

यदि आप Blogging को Chatgpt के डर से शुरू नहीं कर रहें हैं तो यह गलत हैं chatgpt के आने से कुछ Niches जरूर ख़तम हो गई है लेकिन ब्लॉग्गिंग ख़तम नहीं हुई है जैसे बच्चो के नाम पर पहले ब्लॉग थे उनमे अधिक ट्रैफिक आता था आज भी आता है लेकिन अब इस नीच पर काम करना कठिन हो सकता है क्यूंकि अब लोग सीधे chatgpt से पूछ लेते हैं, लेकिन अब आपको ब्लॉग्गिंग करना है तो आप Trending टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करिए आप जरूर सफल हो सकते हैं,

निष्कर्ष

कुछ लोग यूट्यूब पर जानकारी देते हैं chatgpt के आने से ब्लॉग्गिंग ख़तम हो गया है लेकिन आप उनपर विश्वास मत करें आप खुद अपनी सोच से काम करें आप खुद सोचे लोग क्या चाहते हैं किस निच में ब्लॉग्गिंग करना चाहिए और सही इनफार्मेशन लेकर आप काम करे जरूर सफल हो जायँगे लेख पढ़ने के लिए धन्यबाद ब्लॉग्गिंग का कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते हैं,

Leave a Comment