आप किसी दूसरे व्यक्ति के वेबसाइट का ट्रैफिक देखना चाहते हैं, आप नहीं जानते वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे देखे, तो इस लेख में Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare पढ़िए,
आप किसी भी वेबसाइट का Free में कुछ ही समय में पता लगा सकते हैं, की किस वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा हैं आप आसानी से पता लगा सकते हैं,
इसके लिए बहुत सी Tool वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप ट्रैफिक पता कर सकते है, ट्रैफिक पता करने के लिए आपको कुछ करने की आवयश्कता नहीं है, आप सिर्फ हमारे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करें,
Competitor Ki Website Ka Traffic Check Kaise Kare
किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक पता करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल को Open करना है, Search बार में वेबसाइट ट्रेफिक चेकर Tool लिखकर सर्च करना है, इतना करने पर रिजल्ट में बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी, पहले वेबसाइट को Open करें, वेबसाइट ओपन करने के बाद जिस वेबसाइट का Traffic पता करना चाहते हैं, उस वेबसाइट का Home URL LINK Copy करें और वेबसाइट ट्रेफिक चेकर वेबसाइट पर आकर paste कर दें, उसके बाद Analysis पर क्लिक करके आपको वेबसाइट ट्रेफिक चेकर tool आपको कुछ ही सेकंड में ट्रैफिक बता देगा।
Website Ka Traffic Check Kaise Kare
Website का traffic देखने के लिए आप इन Steps को Follow करें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में या लैपटॉप में इंटरनेट चालू करके किसी भी ब्राउज़र को Open करना है,
- ब्राउज़र Open करने के बाद आपको Search Bar में वेबसाइट ट्रेफिक चेकर लिखना है और Enter कर देना है,
- सर्च करने पर बहुत सारी वेबसाइट रिजल्ट में दिखाई देंगी पहले वेबसाइट को Open कर लें,
- इस वेबसाइट पर आपको यूआरएल पेस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, अब आप जिस वेबसाइट का ट्रैफिक चेक करना चाहते हैं उस पर जाएं,
- और उस वेबसाइट का Link कॉपी करके वापस वेबसाइट ट्रेफिक चेकर वाली वेबसाइट पर आए और यहां पर Link पेस्ट कर दें,
- लिंक पेस्ट करने के बाद Analysis या ट्रेफिक चेकर का Option मिलेगा पर क्लिक करें,
- अब आपको आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक कुछ ही सेकंड में पता चल जाएगा,
इस तरह से आप किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक पता कर सकते हैं, आपकी कोई वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक पता कर सकते हैं, यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति के ट्रैफिक की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस तरह से निकाल सकते हैं।
Website Traffic Checker Online Free Websites
यहां पर उन वेबसाइट का नाम लिखा गया है, जिन वेबसाइट की मदद से आप ट्रैफिक पता कर सकते हैं, यह सभी Tool वेबसाइट है।
- Sem rush
- Similar web
- serpstat
- Ahrefs
- Sitechecker
- Google analytics
- Google search console
- Seranking
- Alexa
- web CEO
- similar web
- Ubersuggest
यह सभी free वाली वेबसाइट है इन website की मदद से आप अपने compititer की वेबसाइट का traffic पता कर सकते हैं, तथा आप अपनी वेबसाइट की पूरी जानकारी इनकी मदद से प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से मैने किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक किस तरह से पता कर सकते हैं, की जानकारी दी है, यदि ब्लॉगिंग से संबंधित या ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से संबंधित कोई जानकारी चाहिए, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं Comment कर सकते हैं, तथा कांटेक्ट भी कर सकते हैं मैने अपनी ईमेल आईडी इस वेबसाइट पर दी है,
वेबसाइट का traffic तब पता करते हैं कोई website खरीदना हो या किसी website की जानकारी लेना हो तब website की traffic के बारे में जानकारी निकाली जाती है, यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं या सीख रहे हैं तो आपको वेबसाइट का traffic कैसे चेक करें पता होना ही चाहिए लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।