आपकी website blogger.com platform पर बनी हुई है, और आप अपनी website का traffic पता करना चाहते हैं, देखना चाहते हैं कि आपकी website पर कितना traffic आ रहा है, 1 दिन में आपकी वेबसाइट का traffic कितना आता है, तथा बीते हुए समय में कितना website पर ट्रैफिक आया है यह सभी जानकारी आप पता करना चाहते हैं तो इसके लिए blogger.com पर एक ऑप्शन मिलता है status नाम का जिसकी मदद से आप सारी जानकारी ट्रैफिक के बारे में blogger वेबसाइट की ले सकते हैं। Blogger वेबसाइट पर traffic कैसे देखें इससे संबंधित इस लेख को लिखा गया है आप इस लेख को पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Blogger Website Ka Traffic Kaise Dekhe
Blogger website का traffic पता करने के लिए आपको यह steps follow करने है।
- सबसे पहले आप blogger.com पर जाकर website को login कर लें,
- Website login करने के बाद left side में menu bar दिखेगा इसे देखें
- Menu bar में दूसरा option status का होगा,
- आप status के option पर click करें,
- Status पर click करने के बाद traffic दिख जाएगा
Status option में जाकर आप अपनी website का all time का traffic देख सकते हैं आज आपकी website पर कितना traffic आया है देख सकते हैं कल कितना traffic आया था यह भी पता कर सकते हैं पूरे महीने में कितना traffic आया है यह भी आप देख सकते हैं आपकी वेबसाइट पर last 7 days में कितना traffic आया है यह भी आप देख सकते हैं।
यहां ऊपर photo में आप देख सकते हैं, यह screenshot blogger.com website से लिया गया है, blogger.com पर जाने के बाद left side में साइड बार में status पर क्लिक करेंगे , तब आपका यह Page इस तरह से दिखाई देगा, जो photo में दिखाया है, यहां पर आकर आप website का अभी तक पूरा कितना traffic आ चुका है, यह देख सकते हैं, एक दिन में आपकी website पर कितना traffic आता है या आज कितना आपकी website पर traffic आया है, यह सब आप यहां पर देख सकते हैं, बीते 7 दिनों में कितना traffic आया है, website पर यह भी आप देख सकते हैं, इस तरह से आप किसी भी website का traffic पता कर सकते हैं।
निष्कर्ष
ब्लॉगर वेबसाइट पर ट्रैफिक देखना बहुत आसान है आप ब्लॉगर वेबसाइट को लॉगिन करके बिना किसी प्लगइन के blogger.com के एडमिन पैनल में ही वेबसाइट का ट्रैफिक देख सकते हैं इसके बारे में इस लेख में बात की है आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा है तो आपको समझ आया होगा ब्लॉगर वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे देखते हैं ब्लॉगर से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।