वेबसाइट को रैंक कराने के लिए सही से SEO करना बहुत जरूरी है, वेबसाइट का सही से SEO नहीं होगा तो वेबसाइट आपकी रैंक नहीं होगी, आपने ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाई है, आप अपनी वेबसाइट रैंक करवाना चाहते हैं, तो आप ब्लॉगर वेबसाइट का सही से Seo Setting करिए, ताकि आपकी वेबसाइट गूगल में सही से Index हो सके, सही से रैंक हो सके। आपको ब्लॉगर वेबसाइट के बारे में जानकारी नहीं है आपको नहीं पता SEO Setting कैसे करें तो यह लेख संपूर्ण ब्लॉगर से संबंधित लिखा गया है, आप इसको पढ़िए और अपनी वेबसाइट का Seo Setting करिए।
Blogger Website Ki Full Seo Setting Kaise Kare
Blogger वेबसाइट की सेटिंग करने की जानकारी यहां नीचे लिखी है आप सभी पैराग्राफ को ध्यान से पढ़िए पढ़ने के बाद SEO सेटिंग आपको समझ आ जाएगी।
सबसे पहले Google को open करके फोन में या laptop कंप्यूटर में आपको अपनी blogger वेबसाइट को login करना है।
वेबसाइट को login करने के बाद left में side bar दिखाई देगा इस side bar में आपको setting पर क्लिक करना है।
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा इस नए पेज पर आकर आपको सही से सभी जानकारी को दर्ज कर देना है।
Basic
सबसे पहले basic में आपको थोड़ी सेटिंग करनी है और कुछ information देनी है।
Title
टाइटल में आप अपनी वेबसाइट का title लिख दें जो आपकी वेबसाइट का नाम है वही नाम लिखें।
Description
Description में आपको अपनी वेबसाइट के बारे में लिखना है आपकी वेबसाइट किस बारे में जानकारी देती है उससे संबंधित लेख हिंदी या English में आप लिख सकते हैं कम से कम 500 शब्दों में description को लिखें।
Blog language
Blog language में आपको अपनी वेबसाइट की भाषा सेलेक्ट करनी है आपकी वेबसाइट जिस भाषा में है आप इंग्लिश में जानकारी देते हैं तो इंग्लिश को select कर ले यदि आप अपनी वेबसाइट पर हिंदी में जानकारी देते हैं तो हिंदी में भाषा सेलेक्ट करें अच्छा यह होगा कि आप इंग्लिश ही select करें।
Adult content
Adult content मैं आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है यदि आपकी वेबसाइट पर ऐसा content है जो सभी लोग नहीं देख सकते तब आप adult content का विकल्प on कर सकते हैं अन्यथा on ना करें
Google Analytics Measurement ID
Google analytics में आपको measurement ID लिखनी है यह ID आपको Google analytics website पर अकाउंट बनने पर मिलती है तो आप गूगल analytics वेबसाइट पर जाएं साइन इन करें और अकाउंट बनाने पर मेजरमेंट आईडी copy करके यहां पर डाल दें
Favicon
अब आपको fevicon वेबसाइट पर लगाना है यह आप अपने मर्जी का डिजाइन कर सकते हैं पहले आप fevicon बना लें फिर fevicon आप नहीं जानते क्या होते हैं तो मैं आपको बता दूं वेबसाइट के डोमेन पर जो दिखाई देता है वह fevicon होता है।
Visible to search engines
अब नीचे आने पर एक privacy का option मिलेगा और यहां पर visual to search का विकल्प होगा इसको आपको enable कर देना है
Publishing
अब publishing का option मिलेगा यहां पर आपको custom domain में जाकर जो domain आपने खरीदा है उस domain को आप यहां पर connect कर सकते हैं यदि आपका free domain है तो इसको ऐसी ही रहने दे
HTTPS redirect
Https redirect में आकर आपको https redirection option को enable कर देना है
Posts
अब आपको scroll करके नीचे आना है यहां आपको post का option मिलेगा post में आपको website के होम page पर सा post दिखाना है तो यहां पर आप सा नंबर select कर लें बाकी के सभी option ऐसी ही छोड़ दें
Time zone
अब scroll करके आपको नीचे आने पर time zone का option मिलेगा इस time zone में आने पर आपको India का time select करना है जो कि आप नीचे देख सकते हैं (GMT+05:30) India Standard Time – Kolkata
यदि आप किसी दूसरे देश से हैं पाकिस्तान बांग्लादेश नेपाल तो आप अपने हिसाब से select कर ले
Meta tags
Meta tags के विकल्प को आपको enable कर देना है ताकि आपकी वेबसाइट पर article के tags Google index कर सके और समझ सके कि आपका article किस बारे में है
Meta tags के आगे जो option है उनको आपको ऐसे ही छोड़ देना है और scroll करके नीचे आना है
Crawlers and indexing
Crowlers and indexing के विकल्प पर आपको चले आना है यहां आने के बाद आपको में को सबमिट करना है साइट मैप कैसे सबमिट करें आप नहीं जानते तो कमेंट में पूछ सकते हैं
बस इतना ही सेटिंग आपको ब्लॉगर वेबसाइट पर करना है यह सेटिंग जरूरी है इतना करने के बाद आपकी ब्लॉगर वेबसाइट की SEO सेटिंग पूरी हो जाएंगी।
Blogger वेबसाइट की Setting करने के फायदे क्या हैं ?
Blogger website की seo setting करने से फायदा यह होगा आपकी वेबसाइट Google में index हो जाएगी तथा वेबसाइट गूगल के search में आने लगेगी website organic rank होने लगेगी यह फायदा आपको blogger वेबसाइट की setting करने से मिलेगा।
इस लेख के अंतिम शब्द
इस लेख में जरूरी Setting बताई गई है जिसे करना ब्लॉगर के लिए Compulsory है, यदि आप Blogger वेबसाइट Google में Rank करना चाहते हैं इस लेख में बताई गई setting अवश्य कर लें।
FAQ – महत्ब्पूर्ण सवाल जवाव
ब्लॉगर वेबसाइट से संबंधित यहां कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देखे हैं आप इन्हें अवश्य पड़े।
Blogger की Website Google में रैंक होती हैं या नहीं ?
यदि आपको ऐसा लगता है या किसी ने बताया है कि Blogger की Website रैंक नहीं होती है तो आप गलत हैं मेरी Website Blogger पर रैंक होती है मैंने Blogger Website पर Adsense का Approvel भी लिया है।
Blogger वेबसाइट गूगल में कितने दिन बाद रैंक होती हैं ?
यह बात सच है ब्लॉगर वेबसाइट को गूगल में रैंक होने में समय लगता है, बात करें कितना समय लगेगा आपकी वेबसाइट एक महीने के बाद गूगल सर्च में रैंक होने लगेगी, लेकिन इंप्रेशन पहले से आना शुरू हो जाएंगे आपके वेबसाइट पर हाई क्वालिटी आर्टिकल होगा तब ही वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा अन्यथा नहीं।
क्या ब्लॉगर वेबसाइट पर Seo Setting करनी जरुरी हैं ?
जी हां ब्लॉगर वेबसाइट पर SEO Blogger setting करना जरूरी होता है।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।