Blog website पर article लिखकर traffic लाने की सभी कोशिश करते हैं लेकिन सभी आर्टिकल जल्दी रैंक नहीं होते लेकिन आर्टिकल में जो image लगाए जाते हैं, उन इमेज को सही ढंग से लगाकर तथा इमेज का seo करके वेबसाइट पर जल्दी traffic लाया जा सकता है,
सबसे खास बात की इमेज का seo करके गूगल से वेबसाइट पर traffic ला सकते हैं तथा organic वेबसाइट को rank करवा सकते हैं, यदि Image Ka SEO Karke Website Par Traffic Kaise Laye का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
Image का SEO क्या होता है ?
जब हम किसी topic पर आर्टिकल लिखते हैं तो article से संबंधित ही image बनाएं, जैसे आपने लिखा blogging करके पैसे कैसे कमाए ? तो आपका image photo भी blogging से संबंधित होना चाहिए, इससे image का SEO होगा और गूगल को समझने में आसानी होगी कि आपका article का इमेज आर्टिकल से संबंधित है, दूसरा काम आपको इमेज का नाम लिखकर इमेज को आर्टिकल में पब्लिश करना है,
जैसे आप कोई भी image canva website से बनाते हैं या pixellab application से बनाते हैं तो आप जब फोटो को download करें तो उस photo का नाम आर्टिकल के नाम पर ही रखें।
जैसे कि आपने एक photo बनाया blogging से पैसे कैसे कमाए? तो आपको photo download करते समय उसका नाम भी ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए रखना है, लेकिन फोटो का नाम English में लिखें इससे गूगल को रैंक करने में मदद मिलेगी,
दूसरा काम जब आप इमेज बनाकर आर्टिकल में पब्लिश करें तब इमेज का description तथा all taxt जरूर डालें इससे image का आर्टिकल में SEO होता है और इमेज Google में रैंक होता है
यदि आप इमेज का description लिखना नहीं जानते और image का taxt लिखने के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो इसकी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी पहले आप यह समझ लीजिए की इमेज का SEO करने से वेबसाइट का traffic कैसे बढ़ता है।
Image का SEO करने से Website पर Traffic कैसे आता है ?
Image का SEO करने से आपके article का keyword जब कोई व्यक्ति गूगल पर search करेगा तो आपके article का इमेज गूगल में दिखेगा और article से related image होगा तो व्यक्ति आपकी इमेज पर क्लिक करके आपके article पढ़ने के लिए आ जाएगा इस तरह से आपकी website पर इमेज के माध्यम से traffic आएगा,
जितना अच्छा आप इमेज बनाएंगे उतने ही ऊपर इमेज आपका rank करेगा, इमेज का SEO करके आप अपनी वेबसाइट का traffic बढ़ा सकते हैं, अब चलिए जानते हैं इमेज का description कैसे लिखें तथा इमेज का text कैसे डालें।
Image का description कैसे लिखें तथा Image का All Text कैसे डालें।
Blogger की वेबसाइट पर इमेज का description लिखने का तरीका बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको article में जो इमेज लगाना है उसे image को आप upload कर दें इमेज upload करने के बाद इमेज के ऊपर एक बार click करें image के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको एक सेटिंग का बटन दिखाई देगा,
आप setting के बटन पर क्लिक करें setting बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ALT TEXT तथा Title Text की दो line मिलेगी आपको आर्ट टेक्स्ट में इमेज से रिलेटेड description लिखना है इमेज के बारे में लिखना है image के बारे में है तथा title text में आपको आर्टिकल का text देना है text छोटा ही लिखें ज्यादा बड़ा नहीं इस तरह से आप image का पूरा SEO कर सकते हैं,
Conclusion
इस लेख के माध्यम से इमेज seo करके वेबसाइट पर कैसे लगाई के बारे में जानकारी दी है यदि आप इमेज का SEO करके वेबसाइट पर इमेज को अपलोड करेंगे तो आपका इमेज गूगल में रैंक होगा और लोग इमेज पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आएंगे इस तरह से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा ब्लॉगिंग से संबंधित कोई भी सवाल आपको पूछना है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।