दोस्तों कितनी बार आप Adsense Approval के लिए अपनी वेबसाइट को भेज सकते हैं, और कितनी बार भेजने पर आपकी वेबसाइट Adsense में approved होगी, यह जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ लीजिए इस लेख में आपको बताऊंगा की Adsense Approval के लिए एक Website को कितने बार Apply कर सकते हैं?
Adsense Approval के लिए कितने बार Apply कर सकते हैं?
यदि आप एक बार अपनी वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेजते है और आपकी वेबसाइट Adsense में Approved नहीं होती हैं तो आप दुबारा अपनी वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेज सकते है दोस्तों में आपको बता दूँ
की एक वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेने के लिए कोई लिमिट गूगल ने निर्धारित नहीं की है! आप एक बार दो बार तीन बार चार बार पांच बार जब तक आपकी वेबसाइट Adsense में Approved न हो जाय आप तब तक अपनी वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेज सकते हैं!
Adsense Approvel का Rejection आने के बाद क्या करें?
आपने अपनी वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेजा लेकिन आपकी वेबसाइट Adsense में रिजेक्ट हो जाती है तब दोस्तों आपको परेशान नहीं होना आप को सबसे पहले तो अपनी वेबसाइट पर 10 से 15 दिन और आर्टिकल लिखना हैं, वेबसाइट को और गूगल में रैंक करना है और फिरसे आपको Adsense Approval के लिए भेजना हैं!
Website को Adsense Approvel के लिए कितने दिन बाद Apply करें?
आपने एक नई वेबसाइट बनाई हैं तो आप कम से कम 40 दिन के बाद अपनी वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेजे, एक बार में आपकी वेबसाइट Adsense Approval नहीं होती हैं तो आप दुबारा से 5 से 6 दिन के बाद अपनी वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेजे,
निष्कर्ष
Adsense Approval के लिए आप कितनी बार भेज सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है आप जितनी बार चाहे अपनी वेबसाइट को Adsense Approval के लिए भेज सकते है ब्लॉग्गिंग से जुड़ा कोई सवाल आपको पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।
स्वागत है VKMSM.COM पर! मेरा नाम मोहिब है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। VKMSM.COM पर, हम Blogging और Online पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीकों की जानकारी प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने User को सटीक, उपयोगी जानकारी Hindi की आसान भाषा में समझा सके। हमारे Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद।